बसना : श्री श्याम हॉस्पिटल, भंवरपुर : डायबिटीज के लक्षणों और उपचार को लेकर जागरूकता अभियान
महासमुंद। श्री श्याम हॉस्पिटल, भंवरपुर (सरायपाली रोड, बसना) ने डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष पहल शुरू की है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो बिना दर्द के धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाती है, और समय पर इलाज न मिलने पर इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि डायबिटीज के सामान्य लक्षणों में बार-बार प्यास लगना और पेशाब आना, थकान और वजन में अचानक बदलाव, घाव का देर से भरना, धुंधला दिखाई देना, हाथ-पैरों में झनझनाहट आदि शामिल हैं। ये लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराना और डॉक्टर से परामर्श लेना बेहद जरूरी है।
श्री श्याम हॉस्पिटल के अनुसार डायबिटीज का समय पर उपचार न केवल रोग को नियंत्रण में रखता है, बल्कि इससे होने वाली जटिलताओं जैसे हृदय रोग, किडनी फेल्योर, आंखों की रोशनी कम होना और नसों की समस्याओं से भी बचाव संभव है।
अस्पताल प्रबंधन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और यदि डायबिटीज के लक्षण नजर आएं तो तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें। अस्पताल में डायबिटीज से संबंधित जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध है।
📍 स्थान – श्री श्याम हॉस्पिटल, भंवरपुर, सरायपाली रोड, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📞 संपर्क – 7772056711, 7772056655