बलौदा बाजार सिमगा नेशनल हाईवे रोड 130 पर स्कार्पियो चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये रोड पार कर रहा एक व्यक्ति को मारी ठोकर अज्ञात व्यक्ति कि मौके पर मृत्यु
मै ओमप्रकाश बंजारे ग्राम लांजा का निवासी हूं । रायल फैमली ढाबा सिमगा का संचालन करता हूं कि दिनांक 11/05/2024 को मै ढाबा में बैठा था उसी समय रात्रि करीबन 07.30 बजे एक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 45-50 वर्ष जिसका बाल लम्बा, दाढी मुंछ अधपका, काला रंग का टी शर्ट एवं भगवा रंग का चड्डा पहना हुआ है
जो मेरे ढाबा में आया और चाय मांगकर पीने के बाद मेरे ढाबा तरफ नेशनल हाईवे रोड 130 के दूसरे तरफ जाने के लिये रोड पार कर रहा था तभी सिमगा तरफ से रायपुर की ओर जा रही सफेद रंग का स्कार्पियो क्रमांक CG11-AZ-0160 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये अज्ञात पुरूष को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया ।
जिससे स्कार्पियो का चक्का अज्ञात पुरूष के सिर में चलने से चपट गया है तथा बांये पैर के घुटना के पास गंभीर चोंट लगा है जिससे अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 45-50 वर्ष का मौके पर मृत्यु हो गयी है । मृतक अज्ञात पुरूष के दाहिने हाथ के कलाई में हिंदी में सरदार सिंह गोदना से लिखा हुआ है । रिपोर्ट करता हूं । कार्यवाही किया जावें। थाना में धारा 304-A-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
