बलौदा बाजार कसडोल : ग्राम पिसीद में चार पहिया वाहन चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर सामने से एक व्यक्ति को ठोकर मारी जिसपर मामला दर्ज
मैं नवरतन बंजारे ग्राम पिसीद का निवासी हूं। कृषि कार्य करता हूं। कि दिनांक 10.05.2024 को रात्रि लगभग 09:30 बजे अपने घर के आंगन में खाट में लेटा था कि अचानक हल्ला होने की आवाज सुनकर रोड में निकलकर देखा तो कुछ लोग इकटठा हुये थे वहां जाकर देखातो मेरा भतिजा केशव बंजारे पिता संतोष बंजारे उम्र 21 वर्ष ग्राम पिसीद का जिसको एक्सीडेंट होने से उसके चेहरे व सिर में, पीठ में, पैर व शरीर में चोट लगी थी
जिसे उसके साथी अनिल बंजारे, असवन मानिकपुरी लोग मोटर सायकल में बैठाकर शासकीय अस्पताल कसडोल लाये मै और केशव के पिता के साथ अस्तपाल आये डाक्टर द्वारा ईलाज किये दिनांक 11.05.2024 को सुबह जिला अस्पताल बलौदाबाजार में रिफर किये जहां ईलाज कराये फिर प्राईवेट अस्पताल आर्शीवाद अस्पताल खरोरा रायपुर लेकर ईलाज करा रहे है।
उसके दोस्त असवन मानिकपुरी से पूछने पर बताये कि मै और अनिल बंजारे व केशव बंजारे तीनों गांव के तालाब तरफ दिशा मैदान के लिये गये थे पैदल वापस आ रहे थे उसी समय पिसीद से मोतीपुर की ओर आ रही चार पहिया वाहन क्रमांक CG 22 0772 का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर

सामने से केशव बंजारे को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। घटना को अनिल बंजारे, असवन मानिकपुरी, जय पटेल देखे है। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है । थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
