महासमुंद -/ राज्य स्तरीय वुशू मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप 9 पदक जीत कर जिले का बढ़ाया गौरव महासमुंद ,बसना सराईपाली के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन,!
जिले के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वुशू मार्शल आर्ट चैंपियनशिप खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड 5 कास्य पदक जीतकर महासमुंद जिले का गौरव बढ़ाया। खिलाड़ियों मे मुख्य खिलेश बरिहा एवं हेमराज साहू के निर्देशक में कु.राजमोती मुंडा ,अश्विनी भोई,आकाश डहरिया ,गजेंद्र मेहेर ने गोल्ड मेडल,व 2 सिल्वर मेडल, वही पूनम सिदार, राजनन्दिनी साव ,उमा सिदार,विशाल मुंडा,ओमप्रकाश सिदार , ने ब्रोंज मेडल हासिल किए ।
छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा वुशू एसोसिएशन के तत्वावधान में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 9 मई से 12 मई को आयोजित चैंपियनशिप में 9 खिलाड़ियों को चयनित कर देहरादून (उत्तराखंड) नेशनल वुशू चैंपियनशिप के लिए किया गया है। छत्तीसगढ़ वूशु एसोसिएशन के (जनरल सेक्रेटरी) डी. कोंडईया , कमल किशोर धीवर,भरत कुमार

(टेक्निकल डायरेक्टर) , मनोज ठाकुर ( ताऊलु कोच) ने हर्ष व्यक्त कर सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। वूशु एसोसिएशन के प्रमुख निर्देशक खिलेश बरिहा एवं हेमराज साहू के नेतृत्व में बच्चे खेलने गए थे।
