रायपुर सिविल लाईन कलेक्ट्रेट गार्डन के अंदर वाले गेट के पार्किंग में लाक कर खड़ी मोटर साइकल की चोरी पर मामला दर्ज
मैं तेजराम साहू ससहा थाना पलारी जिला बलौदाबाजार का निवासी हूं वर्तमान मे कृष्णा अपार्टमेंट के सामने प्रगति नगर मोवा थाना पंडरी जिला रायपुर में अपने परिवार के साथ रहता हूं । वल्लब नगर न्यू राजेन्द्र नगर के पास फोन पे कंपनी में काम करता हूं । हर दिन हमारे कंपनी की मिटींग कलेक्ट्रेट गार्डन में होती है हर रोज की तरह दिनांक 04.05.2024 को मिटींग के लिये मै अपनी मो सा स्ले रडंर NXG क्रमांक CG04FJ8231 को सुबह करीबन 09.25 बजे कलेक्ट्रेट गार्डन के अंदर वाले गेट के पार्किंग लाक कर रखा था
करीबन 10.30 बजे वापस आकर देखा तो मेरी उक्त मो सा जहां खडी किया था वहां नहीं थी आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर मेरी मो सा स्लेडीडंर NXG क्. CG04FJ8231 जिसका इंजन नंबर HA12EHD9B00728 एवं चेचिस नंबर MBLHA12ESD9B00728 माडल 2013 कालानीला रंग का किमती करीबन 10,000 रू को कलेक्ट्रेट गार्डन के अंदर वाले गेट के पार्किंग से चोरी कर ले गया है ।
घटना के संबंध में अपने सर गौरव शर्मा एवं विवेक तिवारी को बताया हूं । अपने स्तर पर पता तलाश किया पता नहीं चलने पर अभी रिपोर्ट दर्ज करा रहा हूं कार्यवाही की जाये रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है । थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
