बलौदा बाजार थाना सिमगा से चंदेरी मेन रोड के पास बाइक एक्सीडेंट में महिला की मौत एवं जयस्तंभ चौक सिमगा के पास गाली गलौज कर मारपीट पर मामला दर्ज जाने पूरा जानकारी
1) सिमगा :ग्राम चंदेरी मेन रोड के पास एक मोटर साइकल को पीछे से आ रही मोटर साइकल ने मारी ठोकर! गिरने से महिला की मौत
थाना सिमगा में सहायक उप निरीक्षक के अनुसार थाना सिमगा के मर्ग क्रमांक 31/2024 धारा 174 जा फौ के जांच कार्यवाही हेतु मुताबिक आदेश थाना प्रभारी महोदय के प्राप्त डायरी के अध्ययन पर पाया कि शव पंचनामा के दौरान मृतिका श्रीमती लगन बाई केंवट पति दुकलहा केंवट उम्र 55 वर्ष के दामाद राजकुमार निषाद के कथन में लेख है कि दिनांक 12/02/2024 को तिजऊ यादव द्वारा मोटर सायकल क्रमांक CG25-G-6951 में पीछे बैठाकर ग्राम बछेरा जाते समय मेन रोड के पास ग्राम चंदेरी में मोटर सायकल क्रमांक JH10-X-1860 का चालक द्वारा पीछे से मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से मृतिका गिर गयी जिसको उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले गये जहां मृत्यु हो गयी लेख है कि मोटर सायकल क्रमांक JH10-X-1860 का चालक का कृत्य धारा 304(A) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
2) सिमगा : जयस्तंभ चौक सिमगा के पास रांग साईड से आ रही मो0सा0 चालक को रांग साईड से क्यों चल रहे हो भाई कहने पर किया मारपीट
मैं धनेश ध्रुव ग्राम हरिनभटठा में रहता हूं कक्षा दसवी तक पढाई किया हूं राजमिस्त्री एवं खेती किसानी का काम करता हूं दिनांक 13.05.2024 को मैं अपने मो0सा0 क्रमांक CG22Y5117 से अपने साथी प्रशांत ध्रुव के साथ कपड़ा लेने सिमगा आया था कि करीबन दोपहर 01.30 बजें जयस्तंभ चौक सिमगा के पास रांग साईड से आ रही मो0सा0 सवार चालक को बोलने पर कि रांग साईड से क्यों चल रहे हो भाई कहने पर मो0सा चला रहे व्यक्ति द्वारा मो0सा सायकल को रोककर झगडा विवाद करने लगा
कि तुम कौन होते हो मुझे बोलने वाले बोलने लगा तब मेरे द्वारा झगडा विवाद मत करो कहकर बोलने मो0सा0 का चालक मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर अपने दोस्तों को फोनकर बुला लिया तब मो0सा0 में सवार व्यक्ति तथा उसके दोस्त मुझे हाथ मुक्का तथा बेल्ट से मारपीट करने लगे मारपीट करने के बाद मो0सा0 में सवार व्यक्ति को उसके दोस्त लोग छोटा व तरूण बोल रहे थे
मारपीट करने से मुझे पीठ,सिर व गला में चोट आया है घटना को मेरा साथी प्रशांत ध्रुव व आसपास के लोग देखे व सुने है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखा गया है पढकर देखा हूं सही है। थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पर मामला दर्ज किया गया।