बलौदा बाजार सिमगा : लिमतरा चौक के एक होल सेल किराना दुकान से 205700 रूपये की चोरी, खंडवा जंगल मेन रोड NH130 पर दो मोटर साइकल मे हुई ठोकर से एक व्यक्ति कि मौत
1) मै राजेश अग्रवाल ग्राम लिमतरा में रहता हूं । कक्षा आठवी तक पढाई किया हूं । मेरा लिमतरा चौक में राजेश किराना स्टोर्स के नाम से होल सेल किराना दुकान है जिसका मै संचालन करता हूं । दिनांक 13/05/2024 को रात्रि करीबन 9.00 बजे मेरे किराना दुकान से समान खरीदी करने वाले कृष्णकुमार साहू ने 50000 रूपये, बाबूलाल साहू निवासी नान्दघाट ने 38000 रूपये, लोमेश निवासी ईटई ने 33000 रूपये ने लाकर जमा किया था जिसको मै अपने दुकान के गल्ला में रखा था मेरे दुकान के गल्ला में पहले से नगदी रकम 25000 रूपये था
रात्रि करीबन 10.00 बजे अपने दुकान को बंद कर ताला लगाकर उपर कमरा में सोने चला गया था कि दिनांक 14.05.2024 के सुबह करीबन 06.00 बजे सोकर उठा और नीचे दुकान तरफ आया तो देखा कि मेरे किराना दुकान का शटर का एक साईड का शटर आधा खुला हुआ था तब मै दुकान अंदर जाकर देखा तो मेरे दुकान के गल्ला में रखे
नगदी रकम 146,000 रूपये एवं किराना समान 02 टिन तेल कीमती 3200 रू. काजू 03 किग्रा. कीमती 3500 रू. केशर 01 ग्राम वाला एक पुड़ा कीमती 8000 रू. सिगरेट 20 पुड़ा कीमती 30,000 रूपये एवं एक पुरानी इस्तेमाली MI कंपनी का LED टी.वी कीमती 15000 रूपये जुमला कीमती 205700 रूपये को
कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरे किराना दुकान के सामने शटर के एक साईड को खोलकर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है । चोरी के बारे मे मुरली शर्मा निवासी लिमतरा को बताया हूं । रिपोर्ट करता हूं । रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है । कार्यवाही किया जावें । अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
2) मैं थाना सिमगा में सहायक उप निरीक्षक के अनुसार थाना सिमगा के मर्ग क्रमांक 31/2024 धारा 174 जा फौ की जांच कार्यवाही हेतु प्राप्त होने पर जांच किया मौके के गवाह रतिराम गायकवाड़ के कथन से ज्ञात हुआ कि दिनांक 22.12.2023 को मो0 सा0 क्रमांक CG25-M-1233 में मृतक के साथ रति राम एवं दुलरवा बैकोनी जाते समय खंडवा जंगल के पास मेन रोड NH130 में मोटर सायकल क्रमांक CG25-L-2261के चालक द्वारा अपने मो0 सा0 को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर
मो0 सा0 क्रमांक CG25-M-1233 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिये जिससे तीनो को चोंट आना बताया एवं उपचार के दौरान लोकेश गायकवाड़ की दिनांक 06.02.2024 को मृत्यु हो गयी कि मोटर सायकल क्रमांक CG25-L-2261 का चालक का कृत्य धारा 279, 337, 304(A) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।