बलौदा बाजार गिधौरी : ग्राम महकोनी अमर गुफा के सामने स्थित 03 जैतखाम्भ एवं अमर गुफा के गेट को तोड़ कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंदर शराब एवं ध्रुमपान कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने पर पुजारी ने कराया मामला दर्ज
मै कसम दास भास्कर गिरौदपुरी मंदिर के परिसर में रहता हूं और अमर गुफा महकोनी में रोज पुजा करता हूं और वहां का पुजारी हूं। कि दिनांक 15/05/2024 को शाम 05/00 बजे अमर गुफा में जैतखाम्भ का पुजा कर मंदिर परिसर गिरौदपुरी चला गया था और दिनांक 16/05/2024 को सुबह मंदिर परिसर से अमर गुफा महकोनी पुजा करने के लिये आया
तो देखा अमर गुफा के सामने स्थित 03 जैतखाम्भ एवं अमर गुफा के लोहे का गेट टुटा हुआ था जैतखाम्भ को आरी से काट कर गिरा दिया गया है जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आस्था के प्रति जैतखम्भा को क्षतिग्रस्त तोडकर आरी से काट कर धर्म का अपमान करना धार्मिक भावना को ठेस पहुचाया गया रिपोर्ट करता हूं उचित कार्यवाही की जाये
उक्त जगह अमर गुफा के अंदर गुरू गद्दी के पास शराब एवं ध्रुमपान कर धार्मिक भावना को ठेस पहुचाया गया है इस संबंध में प्रमुखो को बताया हूं रिपोर्ट करता उचित कार्यवाही किया जाय रिपोर्ट पढवाकर सूना हूं मेरे बताये अनुसार लिखी गयी है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना में धारा 295-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
