Monday, January 26, 2026
छत्तीसगढ़रायपुररायपुर धरसींवा चरौदा ओवर ब्रीज, एवं कुरा पीढ़ी तालाब के मोड़ के...

रायपुर धरसींवा चरौदा ओवर ब्रीज, एवं कुरा पीढ़ी तालाब के मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत और सिलयारी बाजार चौक में बर्तन दुकान से मोटर साइकल की चोरी

रायपुर धरसींवा चरौदा ओवर ब्रीज, एवं कुरा पीढ़ी तालाब के मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत और सिलयारी बाजार चौक में बर्तन दुकान से मोटर साइकल की चोरी
1) थाना धरसींवा में प्र0आर0 के अनुसार थाना धरसींवा के मर्ग क्रं0 79/2024 धारा 174 द0प्र0स0 के मृतक रवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी पिता अभयराज 32 वर्ष सा0 ग्राम व पोस्ट सुकवार थाना सिमरिया जिला रींवा म0प्र0 का मर्ग जांच किया गया दौरान मर्ग जांच के मृतक के शव पंचनामा कार्यवाही कर CHC धरसींवा में PM कराया गया हैं । मृतक के परिजन बडे पिताजी उदयराज त्रिपाठी तथा वाहन मालिक सुभम मिश्रा एंव मौका गवाह योगेश साहू ,दुर्गेश निषाद तथा अन्य गवाहो का कथन लिया गया

IMG-20250916-WA0012(2)
IMG-20250910-WA0001(2)
IMG-20250901-WA0011
IMG-20250908-WA0014(1)
WhatsApp-Image-2025-08-01-at-09.59.00_bcc6eb55 (1)
IMG-20250923-WA0011 (2)
WhatsApp-Image-2025-09-21-at-15.05.31_f88b8d4c
IMG-20251008-WA0036(1)
GridArt_20251009_232600188
IMG-20251014-WA0016(1)
IMG_20251014_223411
GridArt_20251014_224215691
GridArt_20251014_225846989
GridArt_20251014_230348033
GridArt_20251211_151829804

कथन में मृतक रवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी अपने वाहन आईचर क्रं0 MH40 BG 3966 में खाद्य तेल व अन्य सामाग्री भरकर नागपुर से जिला बिलासपुर छ0ग0 जा रहा था दिनांक 14.05.2024 के रात्रि करीबन 10:00 बजे चरौदा ओवर ब्रीज NH30 के उपर पहुंचा था कि वाहन आईचर के आगे आगे चल रहे वाहन ट्रेलर क्रं0 CG19 BR 2464 से चालक रवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी स्वंय अपने वाहन आईचर क्रं0 MH40 BG 3966 को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ले जाकर पीछे से टकरा गया जिससे वाहन आईचर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया

WhatsApp Image 2025-09-21 at 15.05.29_0f650f3a
IMG-20250901-WA0010(1)
IMG-20250923-WA0011(1)
IMG-20250923-WA0012(1)
IMG-20250925-WA0012
IMG-20250930-WA0008(1)
IMG-20250928-WA0004
IMG-20251008-WA0035(1)
GridArt_20251014_224656444
GridArt_20251014_225226326
GridArt_20251014_230804378
GridArt_20251211_151017347

तथा चालक अपने ड्राईवर सीठ में बुरी तरह से फस गया था रवेंद्र त्रिपाठी के शरीर,सिर,चेहरा,सीना,तथा दोनो पैर में गंभीर चोंटे आने से मौके पर मृत्यु हो गई थी तथा वाहन आईचर क्रं0 MH40 BG 3966 में भरे खाद्य तेल व अन्य सामाग्री जिसमें से खाद्य तेल 25-30 कार्टुन टुटफुटकर नुकसान हो गया हैं । संपूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी वाहन आईचर क्रं0 MH40 BG 3966 के चालक रवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के विरूद्ध अपराध धारा 279,304-ए भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

IMG-20250913-WA0022
IMG-20250816-WA0034
IMG_20251004_021325
IMG_20251004_020844
IMG-20250923-WA00131
IMG-20251014-WA0015

2) मैं गिरवर कुमार सिन्हा पिता स्व0 तातुराम सिन्हा 49 साल पता वार्ड क्रं 16 सिलयारी चौकी सिलयारी थाना धरसींवा जिला रायपुर में रहता हूं कक्षा 12वीं तक पढ़ाई किया हूं मेरे बर्तन भंडार दुकान है दिनांक 19.4.2024 को प्रात: करीब 8:30 बजे अपने मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG04 LL 6664 से अपने बर्तन भंडार दुकान खोलने सिलयारी बाजार चौक गया था

IMG-20251203-WA0002
IMG-20251203-WA0005
IMG-20251203-WA0006

अपने मो0सा0 बर्तन भंडार के बाजू में खड़ी किया था और मैं अपना बर्तन भंडार दुकान खोलकर अपने दुकान का साफ सफाई करने लगा सफाई करने के बाद बाहर निकालकर देखा जिस जगह पर मो0सा0 को रखा था वहां पर नहीं था आसपास पता तलाश किया पता नहीं चल

IMG-20251203-WA0004
GridArt_20251211_151829804
GridArt_20251211_152241225
IMG-20251211-WA0029

मेरे मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG04 LL 6664 मडल 2016 जिसका इंजन नंबर HA10ERGHB39731 चेचिस नंबर MBLHA10CGGHB69157 कीमती लगभग 12000 रुपए का नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया है दिनांक 16.5.2024 तक पता तलाश करते रहा नहीं मिलने पर मुकेश कुमार चौहान के साथ रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं जांच चाहता हूं रिपोर्ट पढ़कर सुना मेरे बताए अनुसार लिखा गया है। अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।

3) थाना धरसीवां में उप निरीक्षक के अनुसार थाना धरसीवां के मर्ग क्रमांक 73/2024 धारा 174 द.प्र.सं.के मृतक हेमेश कुमार साहू उर्फ आदि पिता चन्द्रशेखर साहू उम्र 12 साल साकिन वार्ड क्रमांक 03 धरसीवां का मर्ग जांच किया दौरान जांच के मृतक के रिस्तेदार सूचक अब्दुल करीम खान, मृतक के म श्रीमति रेवती साहू, सुरेश साहू, सनत कुमार साहू, योगेश साहू, से पूछताछ कर कथन लिया गया एवं प्राप्त पी.एम. रिपोर्ट अनुसार सम्पूर्ण जांच पर पाया गया

कि दिनांक 28.04.2024 को रात्रि करीबन 9.20 बजे मृतक हेमेश कुमार साहू उर्फ आदि अपने रिस्तेदार भाई मुकेश विश्वकर्मा के साथ मो सा हिरो स्पेलेन्डर क्रमांक सी.जी 04 एम.पी.6796 में पीछे बैठ कर धरसीवां से कुंरा तरफ जा रहा था मो.सा.को मुकेश विश्वकर्मा चला रहा था कि रात्रि करीबन 10:00 बजे कुरा पीढ़ी तालाब के मोड़ के पास पहुंचा था तभी चालक मुकेश विश्वकर्मा अपनी मो.सा.को तेज रप्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोड में बबूल पेड में टकराने से दोनों मो.सा सहित गिर गये

जिससे चालक मुकेश विश्वकर्मा के भुजा दोनों पैर के घुटना के नीचे बदन में चोंट आने पर एवं मो.सा. में पीछे बैठा हेमेश साहू के नाक, मुंह, मस्तक, कान में चोट आने से दोनों को डायल 112 के माध्यम से सी.एच.सी धरसीवां उपचार हेतु ले गये जहां डाक्टर साहब के द्वारा चेक करने पर हेमेश साहू को मुत्यु होना बताये सम्पूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी मो सा हिरो स्पेलेन्डर क्रमांक सी.जी. 04 एम.पी. 6796 के चालक मुकेश विश्वकर्मा निवासी उरला के विरूध प्रथम दृष्ट्या धारा 279,304 (ए) भा.द.वि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img

ADV.

spot_img
RECENT POSTS

बसना/सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार व तुलसी माता प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

बसना/सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार व तुलसी माता प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न रसोड़ा। कल दिनांक 23 जनवरी 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/सिंघोड़ा नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में फाइब्रो स्कैन कैंप का आयोजन, 3 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी निःशुल्क जांच

सरायपाली/सिंघोड़ा नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में फाइब्रो स्कैन कैंप का आयोजन, 3 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी निःशुल्क जांच सरायपाली/सिंघोड़ा।...