रायपुर गोलबाजार लालगंगा शापिंग मॉल के पार्किंग में खड़ी मोटर साइकल कि चोरी एवं बीच रास्ते पर ई रिक्शा को खडी कर विवाद करते चालक पकड़ाया
1) थाना गोलबाजार में प्र0आर0 के अनुसार दिनांक 17/05/24 को हमराह आरक्षक 1545 संदीप सिंह के बाजार व्यवस्था एवं निजात कार्यक्रम अभियान कार्यवाही पर रवाना हुई थी दौरान भ्रमण मल्टिलेवल पार्किंग के बाजू गणेश राम नगर पहुची तो देखी बादशाह कंपनी का ई रिक्शा क्रमांक CG 04, PG 3904 के चालक अपने ई रिक्शा को बेतरतीब बीच रास्ते पर खडी कर आवागमन अवरूद्ध किया था अन्य3 ई रिक्शा आटो चालक द्वारा हटाने कहने पर विवाद करने लगा
नाम पुछने पर अपना नाम विजय ताण्डी पिता बेनू ताण्डी उम्र 26 साल साकिन श्रीराम मैदान के पास टिकरापारा थाना टिकरापारा रायपुर जिला रायपुर छ0ग0 का रहने वाला बताया विजय ताण्डी को उक्त वाहन से संबंधित आर.सी. बुक, बीमा, एवं ड्राईविंग लायसेंश पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया घटना स्थल पर उपस्थित गवाह शेख अयान एवं अब्दुल करीम घटना को देखे व सुने है,
उक्त ई रिक्शा को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया आरोपी ई रिक्शा चालक का यह कृत्य धारा 283 भादवि के तहत दंडनीय अपराध पाये जाने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया जुर्म जमानतीय होने पर सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया बाद मय वाहन के थाना आकर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

2) मैं प्रविण जैन उपरोक्त पते पर रहता हूं, मै बी कम फाईनल ईयर तक पढा हूं । पुरानी बस्ती मे कपड़े बेचने का व्ययपार करता हुं । मैं दिनांक 10/05/24 को अपने एक्टीवा मोपेड क्रं CG 04 DV 2556 में मोबाईल के काम से रात्री 19:45 बजे लालगंगा शापिंग मल के पार्किंग में आकर अपने होण्डा कंपनी का एक्टीवा मोपेड को खड़ी कर मोबाईल के काम से मल के अंदर गया

काम खतम होने से वापस लगभग 21:00 आकर देखा तो खड़े किये हुए स्थान पर मेरा होण्डा कंपनी का एक्टीवा मोपेड नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था मेरी चोरी गई सफेद रंग का होण्डा कंपनी का एक्टीवा मोपेड क्रं CG 04 DV 2556 Ch. No. ME4JC449KA8100055 , En. No. JC44E0976830 माडल 2010 पुरानी इस्तेमाली कीमती 10,000 रूपये की थी उक्त चोरी गई
मेरी मोटर सायकल मेरे स्वंय के नाम से पंजीकृत है। आस पास लगातार कई दिनों तक तलाश किया पता नही चलने पर आज दिनांक को होण्डा कंपनी का एक्टीवा मोपेड का आर. सी. बुक की छायाप्रति लेकर थाना आया हूं। रिपोर्ट करता हूं। कार्यवाही चाहता हूं। रिपोर्ट पकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई हैं।