रायपुर गंज फाफाडीह खोडियार स्वीट्स के सामने ट्रेक्टर ट्राली के चक्के के नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत! बजरंगबली की शोभा यात्रा के दौरान हुई घटना
थाना गंज में उप निरीक्षक के अनुसार थाना गंज के मर्ग क्रमांक 23/24 का जांच किया जांच के दौरान मृतक के पिता मुन्ना खान मृतक के नाना बहाउद्दीन जोया एवं चश्मदीद गवाह कमलेश साहू, पंकज साहू, शेख शकील का पूछताछ कर कथन लिया
जो दिनांक 27.04.2024 को मृतक गुलाम मोईनुद्दीन, बजरंगबली की शोभा यात्रा में ट्रेक्टर की ट्राली में इवेंट का काम करता था जो शोभायात्रा के दौरान वापस जागृति नगर जा रहे थे कि खोडियार स्वीट्स के सामने फाफाडीह पहुंचा था कि ट्रेक्टर क्रमांक CG04NE1352 का चालक अपने ट्रेक्टर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चला दिया
जिससे मृतक गुलाम मोईनुद्दीन ट्रेक्टर ट्राली के चक्के के नीचे गिर जाने से चोट लगा था जिसे ईलाज कराने हेतु शासकीय अस्पताल मेकाहारा रायपुर ले गया जहां डा. साहब द्वारा जांच करने पर मृत होना बताये जांच पर आरोपी ट्रेक्टर क्रमांक CG04NE1352 का चालक के विरूद्ध अपराध धारा- 279, 304-A, भा.द.वि. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया