बलौदा बाजार गिधपुरी : सिंह पेट्रोल पंप कंतरा नाला बया के पास पीकप और मोटर साइकल मे हुई टक्कर! एक व्यक्ति की मृत्यु
मैं पुलिस चौकी बया में प्रधान आरक्षक के अनुसार दिनांक 17.05.24 को चौकी बया थाना राजादेवरी के अप. क्रमांक 06/24 धारा 174 जा.फौ. की जांच किया जांच पर पंचनामा एवं प्रत्यक्ष गवाहों के कथन पर पाया गया कि दिनांक घटना 09.05.24 के 01.30 बजे लगभग पीकप वाहन क्रमांक CG 10 AD 3765 के चालक द्वारा अपनी वाहन को ग्राम बया कि ओर से तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर
सिंह पेट्रोल पंप कंतरा नाला बया के पास पिथौरा तरफ से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 13 E 9885 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया मोटर सायकल में बैठे व्यक्तियों को चोंटे आयी है। जिसमें 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गया है। पीकप वाहन चालक के द्वारा उपेक्षा एवं लापरवाही पूर्वक घटना कारित किया अपराध धारा 279,337,304(A) भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।