रायपुर आरंग : लखौली रींवा रोड के एनसीसी कैंप के पास दो मोटर साइकल मे टक्कर, एवं रेल्वे क्रासिंग के पास कार ने मोटर साइकल मारी ठोकर
1) मैं माखन लाल सांवरा ग्राम ओडान ओटगन का रहने वाला हूं । कक्षा 6वीं तक पढाई किया हूं । रोजी मजदूरी का काम करता हूं । दिनांक 19/05/2024 को मुझे मेरा ससुर गोपाल सांवरा लखौली निवासी ने फोन में बताया कि तुम्हारे साला कनकी सांवरा लगभग 11.30 बजे अपने मो0सा0 क्र0 CG04-HP-8599 से तालाब नहाने के लिए गया था वापस आते समय लखौली रींवा रोड के एनसीसी कैंप के पास पहूंचा था
उसी दौरान मो0सा0 क्र0 CG04-DQ-6218 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते लखौली की ओर से आकर मेरे पुत्र के मो0सा0 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है जिसका उपचार आरंग के श्रीयांश हास्पिटल में चल रहा है,
कि जानकारी होने पर मैं भी तत्काल अपने गांव से अपने साला को देखने आया मेरे ससुर द्वारा बताया तब मो0सा0 क्र0 CG04-DQ-6218 चालक के ऊपर कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट दर्ज कराता हूं । कार्यवाही करने का कष्ट करें । रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखी गई है । थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
2) मैं शंकर साहू पुस्त पर अंकित पते पर निवास करता हूं खेती किसानी का काम करता हूं 1 दिनांक 18/05/2024 को शाम 05.20 बजे मैं अपने घर में था उसी समय ग्राम के बबलू साहू मेरे मोबाइल पर फोन करके बताये कि योगेंद्र साहू का रेल्वे क्रासिंग के पास एक्सीडेंट हो गया है । जिस बात को सुनकर हम लोग ग्राम वासी के साथ रेल्वे क्रसिंग के पास आकर देखा तो झन्ना साहू मानसी साहू वहीं पर खडा था
तथा योगेंद्र साहू के बांये पैर में गंभीर चोट लगा था तथा मो0सा0 क्र0 CG04MW 8583 पास में खडा था तथा कार क्र0 CG04NM3758 भी वहीं खडा था जिसके संबंध में योगेंद्र साहू एवं झन्ना लाल साहू से पूछने पर बताये कि मो0सा0 क्र0 CG04MW 8583 से हम तीनों आ रहे थे मो0सा0 झन्ना साहू चला रहा था पीछे योगेंद्र साहू बैठा था बीच में मानसी साहू बैठी थी
जैसे ही रेल्वे क्रासिंग किये उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे वाहन कार क्र0 CG04NM3758 के चालक द्वारा वाहन को काफी तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चला कर मो0सा0 को एक्सीडेंट करने से चोट आना बताये
जिसे उपचार हेतु ममता अस्पताल रायपुर ले जाकर भर्ती किये हैं । एक्सीडेंट करने से झन्ना साहू एवं मानसी को चोट नहीं आया है । रिपोर्ट पढ कर देखा बताये अनुसार लिखी गई कि रिपोर्ट पर धारा 279-IPC, 337-IPC पर अपराध पंजीबद्ध कर अपराध विवेचना में लिया गया ।