रायपुर अमानाका : टाटा मोटर्स एमपी ढाबा के पास हाईवे रोड पर कार ने मोटर साइकल को मारी ठोकर, एवं चंदनडीह शराब दुकान के पास एक लड़का चाकू लेकर घूमते पकड़ाया
1) थाना आमानका रायपुर में प्रधान आरक्षक गस्ती के अनुसार दिनांक 19.05.2024 को थाना में ड्यूटी के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक लडका पीले रगं शर्ट पहना हुआ चंदनडीह शराब दुकान के पास अपने कमर मे चाकु रखकर किसी को खोज रहा है कि सुचना मिलने पर तत्काल तस्दीक कार्यवाही हेतु हमराह आरक्षक क्रमाक 906 मालिक राम कुर्रे को लेकर रवाना हुआ रास्ते मे गवाह वीर सिंह प्रजापति एंव राजू साहू को लेकर मुखबीर के बताये स्थान चंदनडीह शराब दुकान के सामने पहुंचा
जहां एक पीले रंग का शर्ट पहना हुआ 20-22 वर्ष का लडका इधर उधर घुम रहा था जिसे घेराबंदीकर पकडा तलाशी लेने पर पेंट मे कमर के पास एक स्टील का बडा सा धारदार चाकू रखा मिला धारदार चाकु जिसकी कुल लम्बाई 11 इंच फल की लम्बाई 06 इंच मुठ की लम्बाई 05 इंच है चौडाई 1.5 इंच जिसमे काला रंग का प्लास्टिक का मुठ लगा हुआ है
जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम माहंगु सोनवानी पिता लखन सोनवानी उम्र 22 साल निवासी ग्राम मुरमुंदा थाना नन्दनी जिला दुर्ग का रहने वाला बताया जिसे चाकु रखने के सबंध मे धारा 91 जा0फौ का नोटिस दिया जो कोई वैध पेपर चाकु रखने का नही होना बताया

उक्त व्यक्ति का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का घटित होना पाये जाने से मौके मे गवाहो के समक्ष उपरोक्त चाकू को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया जाकर मय माल मुलजिम व गवाहो के थाना वापस आया आरोपी के माहंगू सोनवानी के विरूद्ध अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

2) मैं वसंत वैष्णव गीतांजली नगर दुर्गा चौक सेक्टर 07 मंत्रालय में वाणिज्यिक कर विभाग में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर पदस्थ हूं। दिनांक 18.05.2024 को अपनी मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो क्रमांक CG08S5763 में अपनी मां उर्मिला वैष्णव के गाडी में पीछे बैठकर गीतांजली नगर रायपुर से दुर्ग ज्वाहर नगर छोडने जा रहा था कि जैसे की टाटा मोटर्स एमपी ढाबा के पास हाईवे रोड पर पहुचा
कि पीछे से अज्ञात कार का चालक मेरे बाये तरफ से तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपुर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट किया मैं और मेरी मां उर्मिला दोनों गाडी सहित गिर गये। जिसे मेरी मां को मुह नाक से खुन निकलने लगा उसके दाहिने हाथ कोहनी कलाई और भी जगह चोट लगी है। मुझे बाये हाथ की कलाई के पास चोट लगी है
थोडी देर बाद डायल 112 के पुलिस वाले आये मुझे और मेरी मां को एम्स अस्पताल रायपुर में भर्ती कराये है। एक्सीडेन्ट से मेरी मां उर्मिला वैष्णव की मृत्यु हो गयी। कुछ देर बाद राजेन्द्र वर्मा नाम का व्यक्ति आया मुझे बोला कि
आप अपना ईलाज कराके आपकी मो सायकल पेट्रोल पंप में खडी है बोला रायपुर एम्स का चालक ठोकर मारने से मुझे चोट लगी मेरी मां उर्मिला की मृत्यु हो गयी। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है जांच कार्यवाही किया जाए। थाना में धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।