बलौदा बाजार भाटापारा ग्रामीण ग्राम खम्हरिया मेन रोड के पास दो मोटर साइकल मे टक्कर दो की मौत, ग्राम बिजाभाट के निर्माणाधीन मकान में रोजी मजदूरी करने गया एक व्यक्ति को करेंट लगने मौत पर मामला दर्ज
1) मै कुंवर सिंह यादव ग्राम खैरी मे रहता हूं, मजदूरी का काम करता हूं कि दिनांक 19.05.2024 को मेरे घर मे मेरे भाई की लडकी का सगाई कार्यक्रम था जिसमे शामिल होने के लिए मेरा दमाद चेतन यादव पिता बलदेव यादव ग्राम सरकीपार थाना सुहेला का अपने परिवार सहित ग्राम खैरी आये थे
कि शाम लगभग 05.00 बजे सगाई कार्यक्रम खतम होने के बाद मेरा दमाद चेतन यादव अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG 22 AC 5519 से अपनी पत्नि शशि यादव, अपनी भतिजी रिया यादव, रितु यादव को बैठाकर अपने गांव सरकीपार जा रहे थे कि शाम लगभग 05.30 बजे कि ग्राम खम्हरिया मेन रोड मील पत्थर के पास सामने बलौदाबाजार की ओर से आ रही
मोटर सायकल ग्लैमर क्रमांक CG 22 T 2315 का चालक तेज व लापरवाही पूर्वक अपने मोटर सायकल को चलाकर मेरे दमाद चेतन यादव के मोटर सायकल को ठोकर मारकर ऐक्सीडेंट कर दिया । जिससे मेरे दमाद के सिर, घुटना, एवं बदन मे अंदरूनी चोट आयी एवं कु0 रितु यादव के नाक, मुह, चेहरा मे अंदरूनी चोट आने से दोनो का फौत हो गया

कि घटना मे पीछे बैठे मेरी लडकी शशि यादव को भी चोट आयी है घटना को पुछताछ करने पर मेरी लडकी शशि यादव बतायी । रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही की जाये । थाना में धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।

2) थाना भाटापारा ग्रामीण में प्र.आर. के अनुसार थाना भाटापारा ग्रामीण के मर्ग कमांक 52/2024 धारा 174 दप्रस के जांच पर संकलित दस्तावेज मर्ग इंटीमेशन, शव पंचनामा, एवं गवाहों के कथन के आधार पर पाया मृतक संजय ध्रुव पिता परदेशी ध्रुव उम्र 23 साल निवासी ग्राम भरसेली थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार हाल निवासी ग्राम खैरी (आर) थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छग) का दिनांक 14.05.24 को अपने अन्य साथी मजदूर महंत कुर्रे, देवकुमार ध्रुव एवं लखन ध्रुव के साथ छड़िया,(सरिया) सेन्ट्रींग ठेकेदार जितेन्द्र कुमार ध्रुव के अधिनस्थ ग्राम बिजाभाट के रमेश सोनवानी के निर्माणाधीन मकान में रोजी मजदूरी करने गया था ।
उक्त कार्य स्थल निर्माणाधीन मकान के उपर से 11 के.बी. का विद्युत लाईन गुजरा है । जिसे यह जानते हुए भी कि उक्त कार्य स्थल पर मजदूर को बिना जीवन सुरक्षा उपकरण के कार्य कराने पर मानव जीवन को खतरा है, बिना कोई उपाय किये ठेकेदार जितेन्द्र कुमार ध्रुव पिता देवचरण ध्रुव उम्र 38 साल निवासी कोड़ापारा एवं मकान मालिक रमेश सोनवानी पिता विशाल सोनवानी उम्र 38 साल निवासी बिजाभाट के द्वारा उपेक्षापूर्ण कार्य कर
उक्त कार्य में लगे मृतक सहित अन्य मजदूरों को उनके जीवनसुरक्षा संबंधी कोई उपकरण उपलब्ध नहीं कराये और न ही जीवन सुरक्षा संबंधी कोई उपाय कर निर्माणाधीन मकान में मृतक एवं अन्य मजदूरो को सेन्ट्रींग छत पर छत ढलाई के लिये लोहे का सरिया बिछा कर बांधने के काम पर लगा दिया । काम करते समय दोपहर करीबन 12:30 बजे मृतक संजय ध्रुव के हाथ में रखे लोहे का सरिया 11 के.बी. विद्युत लाईन के संपर्क में आ जाने से मृतक को करेंट लग जाने से गिर पड़ा ।
जिसे साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों द्वारा ईलाज हेतु शास. सामु, स्था. केन्द्र भाटापारा में गये, जों डक्टर द्वारा अस्पताल में चेक करने पर संजय ध्रुव की मृत्यु हो जाना पाया । प्रथम दृष्टया ठेकेदार जितेन्द्र कुमार ध्रुव एवं मकान मालिक रमेश सोनवानी के द्वारा धारा 304 (ए) 34 भादवि का अपराध घटित करना पाया गया ।