बलौदा बाजार सुहेला : ग्राम देवरानी में कुछ लोग घर मे घुसकर मारपीट से अपमानित कर प्रताडित करने से व्यक्ति अपने घर मे लगाई फांसी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
थाना सुहेला में प्रधान आर. के अनुसार थाना सुहेला के मर्ग क्रमांक 17/2024 धारा CRPC का जांच किया, मर्ग सदर में परिजन एवं पंचनामा गवाहो एवं स्वतंत्र गवाहो का कथन लिया गया, अबतक की जांच में मृतक बाबुलाल लहरे की मृत्यु, आरोपी विवेक मिरी , मोहित मिरी , धरमु मिरी , लिप्सन बंजारे पिता अवध राम बंजारे उम्र 37 साल साकिन सिनोधा थाना हथबंद जिला बलौदाबाजार -भाटापारा छ0ग0 के द्वारा दिनांक घटना समय से पुर्व से लगातार पुरानी रंजिश को लेकर एक राय होकर जबरन मृतक के घर में घुस कर डरा धमका कर बदनाम करने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एवं डंडे से मारपीट कर मृतक को अपमानित कर प्रताडित करने से फांसी लगाना एवं मर्ग सदर में धारा 294,323,506,452,306,34 IPC का घटित होना पाया गया है।
बलौदा बाजार सुहेला : ग्राम देवरानी में कुछ लोग घर मे घुसकर मारपीट से अपमानित कर प्रताडित करने से व्यक्ति अपने घर मे लगाई फांसी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
RECENT POSTS