बलौदा बाजार पलारी सलौनी ग्राम के तलाब के पास वेन कारऔर मोटर साइकल मे टक्कर एवं सिसदेवरी हाई स्कूल नहर पुलिया के पास मोटर साइकल एक्सीडेंट में एक की मौत
1) थाना पलारी मे सउनि. के अनुसार थाना पलारी में मर्ग क्रमांक 25/2024 धारा 174 जाफौ. मर्ग जांच का अवलोकन किया गया जांच पश्चात गवाहा के कथन में पाया गया कि मृतक मुकेश यादव पिता दाउलाल यादव उम्र 21 वर्ष साकिन सिसदेवरी का अपने साथी मोहन ध्रुव के साथ ओडान से मोटर सायकल क्रमांक CG 22 2769 प्लेटिना से आ रहा था कि सिसदेवरी हाई स्कूल नहर पुलिया के पास पहुंचा था कि दिनांक 12.03.24 के सूबह 11/00 बजे करीबन को आरोपी चालक वाहन क्रमांक CG 04 JF 4003 का चालक सिसदेवरी से ओडान तरफ तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए
सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मुकेश यादव एवं उसके साथी मोहन ध्रुव को गंभिर चोंट आने से ईलाज के द्वारा CHC पलारी मे मुकेश यादव का फौत हो गया है एवं मोहन ध्रुव को चोंट लगा है । मर्ग सदर मे PM रिपोर्ट प्राप्त है कि आरोपी वाहन क्रमांक CG 04 JF 4003 के चालक द्वारा अपराध धारा सदर 279,337,304 (A) भादवि. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
2) मै मनहरन पिता स्व. श्री सुखीराम केंवट, पत्नी उर्मिला केंवट, ग्राम मुडियाडीह, थाना कसडोल, जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.) का मूल निवासी हूँ जो कि दिनांक 10.05.2024 दिन शुक्रवार को शाम लगभग 5 बजे ग्राम टेमरी से विवाह कार्यकम से वापस रोहासी रोड से मोटर सायकल सी.जी. 22 आर 2775 से घर आ रहे थे तो सलौनी ग्राम के तलाब के पास पिछे से आ रहे वेन/कार वाहन क्रमांक सी.जी. 22 जेड 6638 के चालक द्वारा लापरवारी पूर्वक तेज रफ्तार से चलाकर पिछे से ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया ।

पिछे से ठोकर मारने से हम दोनो पति पत्नी वही पर गिर गये और हम दोनो बेहोस हो गये थे थोडी देर बाद गांव के लोगों द्वारा उठाकर पानी पिलाये फिर गांव के लोगो द्वारा थाना लवन में सूचना दिये उसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में भर्ती किये । उसके पश्चात विशेष इलाज के लिए बलौदाबाजार स्थानांतरण किये और इलाज चल रहा है । अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के उपर उचित कार्यवाही कर हमें न्याय दिलाने की महान कृपा करें। थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
