बलौदा बाजार सिमगा ढेकुना ओवर ब्रिज के ऊपर एनएच 130 में पीछे से आ रही ट्रेलर वाहन चालक ने मोटर साइकल को मारी टक्कर! तीन व्यक्ति कि मौत
मैं ग्राम ढेकुना में रहता हूं खेती किसानी का काम करता हूं कक्षा 11वी तक पढाई किया हूं कि दिनांक 21.05.2024 को मैं शादी के कार्यक्रम में ग्राम उडनताल गया था जहां मेरे गांव के मोहनिश मारकंडेय के द्वारा करीबन रात्रि 10.30 बजें फोन कर बताया कि आपका पुत्र ज्योध्या प्रसाद मारकंडेय व भांजा राकेश कुमार बंजारे तथा दोस्त अमित डहरिया के साथ दिनांक 21.05.2024 के रात्रि करीबन 10.00 बजें मो0सा क्रमांक CG04DK4623 में बैठकर ग्राम लिमतरा से वापस ग्राम ढेकुना आ रहे थे
कि ढेकुना ओवर ब्रिज के ऊपर एनएच 130 में पीछे से आ रही ट्रेलर क्रमांक CG10BL4637 का चालक चलाते हुए मो0सा को पीछे से ठोकर मार दिया ठोकर मारने से ज्योध्या प्रसाद मारकंडेय व राकेश कुमार बंजारे का घटनास्थल पर फौत हो गया एवं अमित कुमार डहरिया को गंभीर चोट आने से ईलाज हेतु 108 एंबुलेंस से रायपुर रवाना किया गया
तब मैं ग्राम उडनताल से वापस शासकीय अस्पताल सिमगा आया तो देखा कि मेरा बेटा ज्योध्या प्रसाद मारंकडेय तथा मेरा भांजा राकेश कुमार बंजारे का शव मृत हालत में पडा हुआ था बाद अमित डहरिया को रायपुर ले जाते समय रायपुर के पहले रास्ते में मौत हो गया। ट्रेलर क्रमांक CG10BL4637 के चालक के द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक गाडी चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया है रिपोर्ट करता हूं रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखा गया है पढकर देखा हूं।
