रायपुर आमानाका रिंग रोड नंबर 02 हीरापुर रोड रायपुर अंधेरे में खडी ट्रक से एक्टिवा सवार तीन व्यक्ति टकराएं
मैं आकाश नेताम विकास विहार कालोनी महादेव घाट रोड रायपुरा रायपुर में रहता हूं। कि रिक्शा चलाता हूं। दिनांक 20.05.2024 को दोपहर करीब 03.00 बजे मैं और मेरा रिश्तेदार शेरा जगत और सुर्या तीनों सूर्या के एक्टिवा क्रमांक CG04PJ 5896 में सूर्या की बहन की शादी कार्यक्रम में बीरगांव गये थे वहां से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर तीनों एक्टीवा वाहन से भनपुरी चौक से टाटीबंध होते हुए रायपुरा जा रहे थे।
कि दिनांक 21.05.2024 को रात्रि करीब 12.45 बजे बंगाली होटल के पास रिंग रोड नंबर 02 हीरापुर रोड रायपुर में एक ट्रक क्रमांक CG04JC5953 का चालक वाहन को अंधेरे में रोड में लापरवाहीपुर्वक खडी किये थे अंधेरे में ट्रक नही दिखने से एक्टीवा जोरदार टकराकर एक्सीडेन्ट हो गया। एक्टीवा शेराजगत चला रहा था शेराजगत के सिर के दाहिने मस्तक में, सुर्या के चेहरा में चोटे आई है
शेराजगत और सुर्या को एम्बुलेंस से मेकाहारा हास्पिटल ईलाज के लिए ले गये। ट्रक क्रमांक CG04JC5953 का चालक रिंग रोड नंबर 02 हीरापुर रोड में बिना पार्किंग लाईट चालये व बिना किसी संकेत के अंधेरे में लापरवाहीपुर्वक खडी करने के कारण नही देख पाने से यह घटना घटित हुआ है ट्रक के चालक के विरूध्द कार्यवाही की जाये। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है। थाना में धारा 283-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
