जिला जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 07 शातिर शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तारअवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाप कार्यवाही● अभियान में थाना/चौकी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 07 शातिर शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार● थाना पलारी, लवन, हथबंद, भाटापारा ग्रामीण एवं चौकी गिरौदपुरी पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों दबोचा गया शराब कोचियों को● आरोपियों से ₹22,350 कीमत मूल्य का कुल 145 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 30.80 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त● कार्यवाही में अवैध रूप से शराब ले जाने में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं बिक्री रकम ₹850 भी किया गया जप्तआ रोपियों के नाम1. महेंद्र उम्र 34 साल निवासी ग्राम अमेरा थाना पलारी2. ओम प्रकाश उम्र 33 साल निवासी ग्राम धाराशिव थाना लवन3 . हरिकिशन उम्र 24 साल निवासी ग्राम बरदा थाना लवन4. राजेश उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिनोधा थाना हथबंद5. रामकुमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण 6. पवन कुमार उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोपका थाना भाटापारा ग्रामीण 7. परदेसी उम्र 43 साल निवासी ग्राम रामपुर पुलिस चौकी गिरौदपुरी
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 07 शातिर शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार
RECENT POSTS