Thursday, July 17, 2025
महासमुंदसरायपाली/ स्टॉप डैम में बहा युवक 48 घंटे बाद मिला शव /...

सरायपाली/ स्टॉप डैम में बहा युवक 48 घंटे बाद मिला शव / माफियाओं का सिंडिकेट सक्रिय ग्रामीण कर रहे है कार्यवाही की मांग?

सरायपाली/ स्टॉप डैम में बहा युवक 48 घंटे बाद मिला शव / माफियाओं का सिंडिकेट सक्रिय ग्रामीण कर रहे है कार्यवाही की मांग?स्टॉप डैम में बहा युवक 48 घंटे बाद मिला शव / लेकिन ग्रामीण किसको बता रहे है जिम्मेदार

स्टॉप डैम में बहा युवक 48 घंटे बाद मिला मिट्टी धंसने से लापता था, 3 किलोमीटर दूर मिला शव महासमुंद जिले के ग्राम रक्सा में स्टॉप डैम किनारे मिट्टी धंसने से एक युवक बह गया था, 40 घंटे बाद शोभाराम पांडेय का शव मिला है। मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है। 3 जुलाई को घटना के बाद पुलिस ने SDRF की मदद से तलाश अभियान शुरू किया।

जब यह प्रयास सफल नहीं हुआ, तो अगले दिन भिलाई से NDRF की 33 सदस्यीय टीम को बुलाया गया। NDRF ने स्टॉप डैम का पानी डायवर्ट करने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी कुछ नहीं मिला। 5 जुलाई की सुबह शोभाराम का शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर पानी में तैरता हुआ मिला।

स्टॉप डैम के किनारे सावधानी बरतने की सलाहNDRF की टीम ने ट्यूब की मदद से शव को किनारे तक लाया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

48 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार जुटी रहीं। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी है कि स्टॉप डैम के किनारे सावधानी बरतनी चाहिए।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रेत खनन के कारण नदी का कटाव बढ़ रहा है। मोहान घाट पर रेत माफियाओं का सिंडिकेट सक्रिय है। माफिया यहां कई महीनों से ट्रैक्टर मालिकों और मजदूरों के साथ मिलकर यह अवैध कारोबार चला रहे हैं, प्रशासन इस पर सख्ती से कार्रवाई करें।

कड़ी कार्रवाई की जाएगी: खनिज निरीक्षक

इस मामले पर खनिज निरीक्षक भूपेंद्र कुमार भक्त ने कहा कि 10 जून के बाद नदी से रेत खनन और परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित है। यदि कोई अवैध रूप से रेत निकाल रहा है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद /आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को परीक्षार्थियों के लिए व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य

महासमुंद /आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को परीक्षार्थियों के लिए व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य महासमुंद छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...