बलौदाबाजार / कार ड्राइवर ने मचाया उत्पात कार से कई दुकानों और वाहनों को मारी टक्कर,
बलौदाबाजार में नशे में धुत ड्राइवर ने सोमवार की रात कई दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। घटना गार्डन चौक के पास रात 12 से 1 बजे के बीच की है। छाछी गांव निवासी चमन साहू ने अपनी कार को अनियंत्रित तरीके से चलाया।

चालक ने स्ट्रीट फूड वेंडरों की दुकानों और सरकारी आवास परिसर में खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी। तेज रफ्तार कार कई दुकानों और वाहनों से टकराती हुई सर्किट हाउस के पास जाकर रुकी। स्थानीय लोगों के अनुसार, अगर यह घटना दिन में होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इस इलाके में शाम के समय काफी भीड़ रहती है।

सिटी कोतवाली प्रभारी अजय झा ने बताया कि, मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और आरोपी चालक अभी फरार है। स्थानीय नागरिकों ने लापरवाह ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।




