पिथौरा/ग्राम कौड़िया पांच व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती किराने की दुकान में घुसकर मालिक से की गई गाली गलौज मारपीट अपराध दर्ज।
थाना पिथौरा ग्राम कौडिया जिला महासमुंद छ.ग. का मूल निवासी हूं कि आज दिनांक 08.07.2025 को मैं अपने किराना स्टोर्स दुकान में बैठा था कि रात्रि लगभग 09 बजे अचानक मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GP4810 प्लेटिना में चार व्यक्ति विजय निषाद पिता जलसाय, विसम्भर निषाद पिता जलसाय, धनवंत ठाकुर पिता अक्तीराम ठाकुर निवासी कौडिया व मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GP4810 का चालक व राधे बरिहा पिता साहेबो बरिहा ग्राम कौडिया के द्वारा अचानक मेरे किराना स्टोर्स में घुसे तब मेरे द्वारा मेरे दुकान में क्यो घुस रहे हो बोलकर मना करने पर मुझे गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए दुकान से बाहर खींचकर दुकान के सामने पांचो व्यक्ति हाथ मुक्का से मारपीट किये है जिससे मेरे गला, पीठ व शरीर के अन्य जगहो पर चोंट आया है

रिपोर्ट धारा 296, 115(2), 191(2) B.N.S दर्ज कर उचित कार्यवाही किया जाये।




