Saturday, July 12, 2025
छत्तीसगढ़CG/ भारी बारिश से पानी-पानी हुआ छत्तीसगढ़, महासमुंद सहित 15 जिलों में...

CG/ भारी बारिश से पानी-पानी हुआ छत्तीसगढ़, महासमुंद सहित 15 जिलों में हाई अलर्ट; सड़कें बनी नदी

CG/ भारी बारिश से पानी-पानी हुआ छत्तीसगढ़, महासमुंद सहित 15 जिलों में हाई अलर्ट; सड़कें बनी नदी

 

छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

 

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां लगातार जारी हैं। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बाद अब मध्य छत्तीसगढ़ में सक्रिय है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने छत्तीसगढ़ को तरबतर कर दिया है। नदी-नाले उफान पर है। ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में भारी गिरावट है। सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग पर इस बार मानसून ज्यादा मेहरबान है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, कबीरधाम जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में बारिश के साथ मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 KMPH हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, रायपुर, बेमेतरा, बालोद, महासमुंद, धमतरी होने की संभावना है।

इस सिनेप्टिक सिस्टम से बारिश
पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। मानसून द्रोणिका अब भटिंडा, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है और वहां से पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैली हुई है। वहीं पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और दक्षिण गुजरात क्षेत्र, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक समुद्र तल से 4.5 किमी और 7.6 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है।

इन जिलों में इतना बरसा पानी
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दुर्ग में 130.4. मिमी, बालोद में 119.6 मिमी, धमतरी में 68.5 मिमी, रायपुर में 91 मिमी, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान 88 मिमी, कांकेर में 30 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 51 मिमी, गरियाबंद में 32.6 मिमी, महासमुंद में 54 मिमी, बलौदाबाजार-भाटापारा में 40 मिमी, बिलाईगढ़-सांरगढ़ में 38.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 50.6 मिमी, सक्ती में 25 मिमी, रायगढ़ में 67 मिमी, कोरबा में 24.1 मिमी, कांकेर में 29.3 मिमी, जशपुर में 23 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। इसके अलावा सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर कोंडागांव, नारायणपुर, मुंगेली, बिलासपुर, चिरमिरी-भरतपुर- मनेंद्रगढ़ में मध्यम बारिश रिकार्ड किया गया है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

सरायपाली/शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री और डुडूमचुवाँ में इको क्लब/ बाल कैबिनेट का गठन / गंधेलडीपा मे वृक्षारोपण किया गया गया! 

सरायपाली/शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री और डुडूमचुवाँ में इको क्लब/ बाल कैबिनेट का गठन / गंधेलडीपा मे वृक्षारोपण किया गया गया! चुनाव:लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ...

हेल्थ प्लस

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से नाक, कान व गला (ENT) संबंधी बीमारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य...

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से नाक, कान व गला (ENT) संबंधी बीमारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य...