सरायपाली/शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री और डुडूमचुवाँ में इको क्लब/ बाल कैबिनेट का गठन / गंधेलडीपा मे वृक्षारोपण किया गया गया!
चुनाव:लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ शा.उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री के इकोकलब/बाल केबिनेट का चुनाव

शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री में बाल केबिनेट का चुनाव एवं गठन किया गया।स्कूल में आयोजित चुनाव में पीठासीन अधिकारी चन्द्रभानु पटेल. अधिकारी क्रमांक एक सविता पटेल अधिकारी क्रमांक दो राजेन्द्रकुमार निर्मलकरअधिकारी क्रमांक तीन अनुसुया पटेल मत पेटी प्रभारी चंद्रशेखर पटेल फोटोग्राफर संदीप कुमार भोई ने मतदान समय मे अपना ड्यूटी बखुबी से निभाया ।

प्रधानमंत्री,. वित्त मंत्रीपर्यावरण मंत्री ,खाद्य मंत्री,. रक्षा मंत्री,. खेल मंत्री सास्कृतिक मंत्री एवं अन्य 10 विभाग के मंत्री पद के उम्मीदवारों ने चुनाव घोषणा पत्र तैयार कर पूरा करने के लिए वादा किया गया।

बाल केबिनेट प्रधानमंत्री के उम्मीदवार अंजू प्रजापति और कल्पना मानिकपुरी ने कहा कि यदि मुझे मत देकर विजयी बनाओगे तो हम केबिनेट मंत्रियों के साथ सुरक्षा और छात्र कल्याण के मुद्दों पर विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर शाला विकास योजना बनाकर शाला के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे ।ये मेरे वादा रहा
उम्मीदवारों द्वारा पढ़ाई संबंधी समस्याओं की पहचान एवं समाधानों की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना पाठ्येतर गतिविधियों, सांस्कृतिक, खेल व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन, विद्यालय के विकास के लिए नवीन परियोजनाओं की संवाद एवं सुझाव के लिए एक नियमित मंच की स्थापना करने का मतदाताओं को वादा किया गया।मतदान के दौरान बच्चे बहुत ही उत्साहित दिख रहे थे।चुनाव में बच्चों में इतना उत्सुकता था कि बच्चे स्कूल समय से पहले ही स्कूल आ गए थे।चुनाव के पहले बच्चे अपने अपने रुचि के अनुसार अलग-अलग मंत्री पद के लिए नामांकन फॉर्म भरें नामांकन फॉर्म की छटनी की गई । छटनी के पश्चात चुनाव के लिए मतपत्र बनाया गया।
*शास आदिवासी कन्या आश्रम डुडूमचुवाँ में बाल कैबिनेट का गठन*
सरायपाली======सरायपाली ब्लाक के शास आदिवासी कन्या आश्रम डुडूमचुवाँ में कक्षाओं के संचालन व बच्चों को नेतृत्व कला का ज्ञान देने के उद्देश्य से शाला के बैठक में बाल कैबिनेट का गठन हुआ।बैठक में बाल कैबिनेट प्रभारी शिक्षक सुन्दर लाल डडसेना के निर्देशन और उपस्थिति में प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री के साथ ही साथ हर कक्षा से कक्षा नायक एवं उप कक्षा नायक चुने गए।कन्या आश्रम में प्रधानमंत्री कु.हिमांशी नन्द,उपप्रधानमंत्री कु.चंचल साहू,पर्यावरण संरक्षण मंत्री कु.भूमिका सागर और निकिता कैवर्त,अनुशासन मंत्री कु.उज्जवल तांडी और चांदनी बरिहा,स्वच्छता मंत्री कु.रानू यादव और कु.रिषिका,सांस्कृतिक मंत्री कु.पूनम खड़िया और कु.वर्षा चौहान,स्वास्थ्य मंत्री कु.रेणु यादव और कु.जानकी खड़िया,खेल मंत्री आरती बरिहा और नितिशा निषाद एवं हर कक्षा के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुने गए,जिसमें कक्षा 5वीं से कु.गजेश्वरी यादव और कु.नव्या यादव कक्षा 4थी कु.यामिनी साहू और कु. दिव्यांशी सिदार,कक्षा 3री से कु.दीपांजलि सिदार और कु.दीक्षा साहू,कक्षा 2री से कु. धानी राठिया और भूमि खड़िया तथा कक्षा 1ली से कु.मानवी मानिकपुरी और कु.दामिनी जगत चुने गए।
चयनित बाल कैबिनेट के सदस्यों को शिक्षक डिंगर दास वैष्णव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।प्रधान पाठक अंजनी चौहान ने पुष्पगुच्छ और तिलक लगाकर स्वागत किया।इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक अंजनी चौहान, डिंगर दास वैष्णव, सुंदर लाल डडसेना के साथ मीरा बाई जगत और पिरोबाई सागर और बच्चे रसोइया उपस्थित थे।
*शासकीय प्राथमिक शाला गंधेलडीपा वृक्षारोपण किया गया*
शासकीय प्राथमिक शाला गंधेलडीपा संकुल केंद्र जम्हारी विकासखंड सरायपाली में वृक्षारोपण एवं इको क्लब का गठन किया गया। एक पेड़ मां के नाम के तहत सहायक शिक्षक उषा चौहान के द्वारा फूलदार, फलदार एवं औषधिय वृक्षों का रोपण कर संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रसोईया, सफाई कर्मचारी,पालक गण एवं बच्चों ने एक-एक पेड़ लगाकर हरियाली का परिचय दिया।
यह रहा तीनों स्कूलों की गतिविधियों को समाहित करते हुए एक सुसंगठित समाचार रिपोर्ट, जिसे आप समाचार पत्र, विद्यालय पत्रिका या सोशल मीडिया पोस्ट के रूप में उपयोग कर सकते हैं:
तीन स्कूलों में बाल कैबिनेट का गठन, एक में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न विद्यालयों में छात्रों ने निभाई लोकतंत्र की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
सरायपाली (विशेष संवाददाता कविता वैष्णव रायपुर)
शासकीय विद्यालयों में बच्चों को नेतृत्व, जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना से जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न शालाओं में बाल कैबिनेट का गठन किया गया। इसी कड़ी में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री, शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम डुडूमचुवा और शासकीय प्राथमिक शाला गंधेलडीपा में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पाटसेन्द्री में लोकतांत्रिक चुनाव से बना बाल कैबिनेट
शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री में इको क्लब/बाल कैबिनेट का गठन पूर्णत: लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। मतदान के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी चंद्रभानु पटेल तथा अन्य चुनाव अधिकारियों – सविता पटेल, राजेंद्रकुमार निर्मलकर, अनुसुइया पटेल, मतपेटी प्रभारी चंद्रशेखर पटेल व फोटोग्राफर संदीप कुमार भोई – ने पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
प्रधानमंत्री पद हेतु अंजू प्रजापति और कल्पना मानिकपुरी ने अपने घोषणा पत्र में सुरक्षा, छात्र कल्याण, और विद्यालय विकास योजना पर कार्य करने का वादा किया। बच्चों ने रुचि के अनुसार नामांकन किया, मतपत्र तैयार किए गए और मतदान के दौरान पूरा विद्यालय चुनावी माहौल में डूबा रहा।
डुडूमचुवा कन्या आश्रम में नेतृत्व विकास की पहल
सरायपाली विकासखंड के शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम डुडूमचुवा में बाल कैबिनेट गठन बैठक आयोजित की गई। प्रभारी शिक्षक सुंदरलाल डडसेना के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री से लेकर स्वच्छता, खेल, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य आदि विभागों के लिए छात्राओं का चयन किया गया।
प्रधानमंत्री हिमांशी नंद, उपप्रधानमंत्री चंचल साहू और अन्य मंत्रियों को शिक्षक डिंगर दास वैष्णव ने शपथ दिलाई। प्रधान पाठक अंजनी चौहान ने छात्राओं का स्वागत तिलक और पुष्पगुच्छ से किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, पालकगण और बच्चे उपस्थित रहे।
गंधेलडीपा में वृक्षारोपण, इको क्लब गठन
विकासखंड सरायपाली के शासकीय प्राथमिक शाला गंधेलडीपा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक शिक्षक उषा चौहान के नेतृत्व में बच्चों, पालकों, रसोईया, सफाईकर्मी सहित सभी ने मिलकर फूलदार, फलदार एवं औषधीय पौधे रोपित किए।
इको क्लब के गठन के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।



