Saturday, July 12, 2025
महासमुंदपिथौरा / किसानों ने रंगे हाथों पकड़े 3 केबल चोर, पुलिस ने...

पिथौरा / किसानों ने रंगे हाथों पकड़े 3 केबल चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरा / किसानों ने रंगे हाथों पकड़े 3 केबल चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरा (महासमुंद), 12 जुलाई। क्षेत्र के सजग किसानों ने बिजली के बोर से केबल वायर चोरी कर रहे तीन चोरों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना ग्राम अठ्ठारगुड़ी और सराईटार की है, जहां किसानों के खेतों में लगे बोर पंप से वायर काटकर चोरी की जा रही थी।

वार्ड क्रमांक 07, पुरानी बस्ती पिथौरा निवासी अभिषेक शुक्ला ने थाना पिथौरा में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह दुर्गा मंदिर पिथौरा में पूजा-पाठ करते हैं और उनके खेत ग्राम अठ्ठारगुड़ी एवं सराईटार में स्थित हैं। 11 जुलाई की शाम करीब 5 बजे जब वह खेत पहुंचे, तो पाया कि उनके चार बोरों से केबल वायर काटकर चोरी कर लिया गया है।

घटना की जानकारी के बाद अभिषेक शुक्ला ने आसपास के खेतों की ओर खोजबीन शुरू की। कॉलेज के पीछे खेत के पास उन्हें तीन युवक केबल वायर जलाते हुए दिखे। शोर मचाकर उन्होंने आसपास रोपा लगा रहे किसानों—जैसे जिवराखन साहू, मुरलीधर प्रधान, राजेश रात्रे, मोहन मलिक, विनोद बिसी, महेश डडसेना और कौशल कांत शुक्ला—को बुलाया और सभी ने मिलकर तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पकड़े गए युवकों ने अपने नाम दीपक साहू पिता भागवत साहू, प्रकाश यादव पिता देवगुण यादव, और सूरज साहू पिता रवि कुमार साहू (सभी निवासी लहरौद, थाना पिथौरा) बताए। मौके पर जले हुए केबल वायर भी बरामद हुए हैं।

अन्य किसानों ने भी आरोप लगाया है कि उनके खेतों से भी वायर चोरी हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 3(5) B.N.S. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और क्षेत्र में ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

सरायपाली/शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री और डुडूमचुवाँ में इको क्लब/ बाल कैबिनेट का गठन / गंधेलडीपा मे वृक्षारोपण किया गया गया! 

सरायपाली/शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री और डुडूमचुवाँ में इको क्लब/ बाल कैबिनेट का गठन / गंधेलडीपा मे वृक्षारोपण किया गया गया! चुनाव:लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ...

हेल्थ प्लस

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से नाक, कान व गला (ENT) संबंधी बीमारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य...

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से नाक, कान व गला (ENT) संबंधी बीमारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य...