Tuesday, July 22, 2025
महासमुंदमहासमुंद / सांकरा थाना के अँसुला मे अवैध शराब जब्ती – महिला...

महासमुंद / सांकरा थाना के अँसुला मे अवैध शराब जब्ती – महिला आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद / संकरा थाना के अँसुला मे अवैध शराब जब्ती – महिला आरोपी गिरफ्तार
थाना सांकरा, जिला महासमुंद – दिनांक 21 जुलाई 2025

थाना सांकरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक नीलकंठ नायक द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम अंसुला में दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना पर ग्राम पाटनदादर की ओर रवाना होकर दो गवाहों के साथ टीम ग्राम अंसुला पहुँची, जहाँ एक महिला द्वारा अपने बाड़ी में महुआ शराब अवैध रूप से संग्रह कर बिक्री हेतु रखा गया था।

👉 मौके पर गिरफ्तार आरोपी –
🔹 नाम: कुंती निषाद
🔹 पति: भागीरथी निषाद
🔹 उम्र: 40 वर्ष
🔹 निवासी: ग्राम अंसुला, थाना सांकरा, जिला महासमुंद

👉 जप्ती विवरण –
🔸 एक स्प्राइट बोतल (2 लीटर क्षमता) में 2 लीटर महुआ शराब, अनुमानित कीमत ₹400। कानूनी कार्रवाई –आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(1)(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। जप्त शराब को विधिवत सीलबंद कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

🔍 पुलिस टीम में आरक्षक क्रमांक 603, 514 एवं मआर 444 शामिल रहे। कार्रवाई सुबह 9:30 बजे आरंभ कर रिपोर्ट समय 10:00 बजे थाना में दर्ज की गई।

📌 थाना प्रभारी सांकरा द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाइयाँ आमजन में कानून के प्रति विश्वास एवं अपराधियों में भय का वातावरण निर्मित कर रही हैं।

 

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम…इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम...इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन   रायपुर के ED ऑफिस...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...