छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम…इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन
रायपुर के ED ऑफिस के पास रोजाना कांग्रेस चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रही।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तार खिलाफ कल 33 जिलों में चक्काजाम करेगी। सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग में मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रदेशभर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

रायपुर में VIP रोड में श्रीराम मंदिर चौक (करेंसी टावर) के पास नेशनल हाईवे जाम करेंगे। धरसींवा और धनेली में भी NH जाम करेंगे। वहीं बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे नाकेबंदी करेंगे, जिससे रायपुर-बिलासपुर आने जाने वालों को परेशानी हो सकती है। हालांकि स्कूली बसों और एम्बुलेंस को छूट दी गई है।

इसके साथ ही जगदलपुर में से जगदलपुर के आमागुड़ा चौक पर चक्काजाम होगा। इससे जगदलपुर-रायपुर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 जगहों को ब्लॉक करने की तैयारी है। अगर आप इन रास्तों से गुजर रहे हैं, तो सावधानी से जाएं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व CM भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने रायपुर समेत 12 जिलों में प्रदर्शन सफल बनाने प्रभारियों की नियुक्ति की है।
जानिए छत्तीसगढ़ में क्यों हो रही है आर्थिक नाकेबंदी ?
दरअसल, 18 जुलाई को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। ED का आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ED की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है।
कांग्रेस ने चक्का जाम के लिए इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 22 जुलाई को होने वाले प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी (चक्का जाम) को सफल बनाने के लिए राज्य के अलग-अलग नेशनल हाईवे पर सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, बस्तर जैसे इलाकों के लिए 12 प्रभारी नेताओं की नियुक्ति की है।
–
रायपुर में में 6 जगहों पर होगा चक्काजाम
रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया कि रायपुर के मैग्नेटो मॉल के सामने नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा। इसी के साथ ही रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरसींवा में चक्का जाम करेंगे। रायपुर में मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर VIP चौक तेलीबांधा, आरंग, अभनपुर, तिल्दा, खरोरा में नाकेबंदी होगी।
बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे चक्का जाम
बिलासपुर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कांग्रेसी सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे रास्ता रोककर चक्काजाम करेंगे। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि पीसीसी के आह्वान पर शहर और जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर आर्थिक नाकेबंदी करेगी।
बिलासपुर में पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी के कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित पार्टीजन आर्थिक नाकेबंदी में शामिल रहेंगे। आर्थिक नाकेबंदी के दौरान स्कूल बस और एम्बुलेंस को छूट दी गई है।
बिलासपुर से रायपुर आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। –
बिलासपुर से रायपुर आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अंबिकापुर में छत्तीसगढ़-बनारस हाईवे पर चक्काजाम
सरगुजा जिले में जिला कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर के बनारस रोड पर BTI के पास विरोध प्रदर्शन करेगी। बनारस रोड को चक्काजाम के लिए इसलिए चुना गया है, क्योंकि यह रास्ता छत्तीसगढ़ को उत्तर भारत से जोड़ता है। इस मार्ग पर बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों की आवाजाही रहती है।
जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि इस चक्काजाम में एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहनों को मुक्त रखा गया है। चक्काजाम के समय BTI के पास भारी भीड़ की उमड़ने की संभावना है। ऐसे में चक्काजाम के समय ट्रैफिक से बचने के लिए आम लोग नवापारा रोड और इंडस्ट्रियल एरिया रोड जैसे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बस्तर में आमागुड़ा चौक पर होगा प्रदर्शन, राहगीर होंगे परेशान
जगदलपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन आमागुड़ा चौक पर होगा। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर और ग्रामीण) ने बताया कि 22 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे कांग्रेस पार्टी की ओर से जगदलपुर के आमागुड़ा चौक पर चक्काजाम किया जाएगा। जगदलपुर में विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करेंगे।
रायगढ़ में कांग्रेस नेता कोतरा रोड ओवरब्रिज के पास आर्थिक नाकेबंदी करेंगे। जिले में कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने कहा गया है। इस आंदोलन में खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ के कांग्रेस विधायक शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने बताया कि, आर्थिक नाकेबंदी करते हुए मालवाहक, ट्रक और डंपरों को रोका जाएगा।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कांग्रेस का चक्का जाम
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्गावती चौक, दत्तात्रेय के पास आर्थिक नाकेबंदी करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) की कार्रवाई के खिलाफ किया जा रहा है।
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। ED का आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया, ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए फर्जी निवेश दिखाए और सिंडिकेट के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपए की हैंडलिंग (हेरफेर) की गई।
ED ने ये सारे आरोप अपने रिमांड एप्लीकेशन में लगाए हैं। ED ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ED की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। अब विस्तार से इस रिपोर्ट में पढ़िए ईडी की जांच में क्या बातें सामने आईं:-



