बसना (महासमुंद), 20 जुलाई 2025 – थाना बसना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की मंशा से ग्राहक की तलाश कर रहे एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब जब्त की गई है।थाना बसना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (सउनि) जयंत बारिक ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई को वह हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 685 एवं 599 के साथ शासकीय वाहन में टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खटखटी ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक सफेद प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से देशी शराब लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा है।
सूचना के आधार पर गवाह खेमराज महंती और कमल किशोर जायसवाल को साथ लेकर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बिनु ठाकुर पिता किशोर कुमार ठाकुर (उम्र 24 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 12, टिकरापारा, बसना बताया।

आरोपी के कब्जे से 52 नग देशी प्लेन शराब (जुमला 9360 एमएल), कीमत लगभग ₹4160 की बरामदगी की गई। पूछताछ पर वह शराब रखने व बेचने संबंधी किसी प्रकार का वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मौके पर देहाती नालसी पर अपराध दर्ज कर कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब को विधिवत सीलबंद कर कब्जे में लिया गया है।

इस कार्यवाही में सउनि जयंत बारिक के साथ उनकी टीम की सक्रियता व सतर्कता सराहनीय रही। मामले की विवेचना जारी है।



