Tuesday, July 22, 2025
बसनामहासमुंद / बसना पुलिस की कार्यवाही – अवैध शराब बेचने की फिराक...

महासमुंद / बसना पुलिस की कार्यवाही – अवैध शराब बेचने की फिराक में युवक गिरफ्तार, 52 पाव देशी शराब जब्त

 

बसना (महासमुंद), 20 जुलाई 2025 – थाना बसना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की मंशा से ग्राहक की तलाश कर रहे एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब जब्त की गई है।थाना बसना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (सउनि) जयंत बारिक ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई को वह हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 685 एवं 599 के साथ शासकीय वाहन में टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खटखटी ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक सफेद प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से देशी शराब लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा है।

सूचना के आधार पर गवाह खेमराज महंती और कमल किशोर जायसवाल को साथ लेकर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बिनु ठाकुर पिता किशोर कुमार ठाकुर (उम्र 24 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 12, टिकरापारा, बसना बताया।

आरोपी के कब्जे से 52 नग देशी प्लेन शराब (जुमला 9360 एमएल), कीमत लगभग ₹4160 की बरामदगी की गई। पूछताछ पर वह शराब रखने व बेचने संबंधी किसी प्रकार का वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मौके पर देहाती नालसी पर अपराध दर्ज कर कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब को विधिवत सीलबंद कर कब्जे में लिया गया है।

इस कार्यवाही में सउनि जयंत बारिक के साथ उनकी टीम की सक्रियता व सतर्कता सराहनीय रही। मामले की विवेचना जारी है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम…इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम...इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन   रायपुर के ED ऑफिस...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...