Wednesday, July 23, 2025
छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: खरीफ सीजन 2025 : प्रदेश के किसानों को 5560 करोड़ रूपए...

छत्तीसगढ़: खरीफ सीजन 2025 : प्रदेश के किसानों को 5560 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित 

छत्तीसगढ़: खरीफ सीजन 2025 : प्रदेश के किसानों को 5560 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में राज्य के अधिक से अधिक किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में किसानों को अब तक राज्य सहकारी बैंकों द्वारा 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से 5560 करोड़ 34 लाख रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया गया है। इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा किसानों को 7800 करोड़ रूपए कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक वितरित कुल राशि लक्ष्य का लगभग 71.28 प्रतिशत है। किसानों को उनके मांग और रकबे के अनुरूप अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जा रहा है। जबकि पिछले वर्ष आज की स्थिति में 5549 करोड़ रूपए के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित किए गए थे।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेती-किसानी की प्रारंभिक जरूरतों को पूरा करने तथा खेती-किसानी में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना प्रारंभ किए गए थे। इसके अलावा किसानों को साहूकारों के चंगुलों से बचाना इसका एक प्रमुख उद्देश्य था। वर्तमान समय में इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों को प्रारंभिक जरूरतों के लिए न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि फसलों के उत्पाद में लगातार वृद्धि हो रही है।

 

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य 🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉 🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻बुधवार, २३ जुलाई २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०५:५० सूर्यास्त: 🌅 ०७:१६ चन्द्रोदय: 🌝 २८:३४ चन्द्रास्त: 🌜१८:२६ अयन 🌘 दक्षिणायणे...

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार...