बसना /ग्राम सिंघनपुर-जांतापारा रोड पर खुलेआम शराब पिलाने की व्यवस्था, आरोपी गिरफ्तार
थाना बसना अंतर्गत अवैध शराब बिक्री और सेवन को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को शराब पिलाने की व्यवस्था करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। घटना ग्राम सिंघनपुर और जांतापारा के मध्य रोड किनारे की है, जहां आम लोगों को खुलेआम शराब पिलाई जा रही थी।
प्रधान आरक्षक की अगुवाई में, म० आरक्षक 673 के साथ टीम ने अवैध शराब की रेड कार्यवाही के लिए देहात क्षेत्र में पेट्रोलिंग की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सिंघनपुर व जांतापारा के बीच एक व्यक्ति शराब पीने-पिलाने की व्यवस्था कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने गवाहों खेमराज मंहती एवं हबीब खान को साथ लेकर मौके पर दबिश दी।
पुलिस के पहुंचते ही शराब पी रहे लोग भाग खड़े हुए, लेकिन शराब पिलाने की व्यवस्था कर रहा व्यक्ति मौके पर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नरेंद्र कुमार सोनी, पिता वृंदालाल सोनी, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम सिंघनपुर, थाना बसना बताया। आरोपी ने शराब पिलाने की व्यवस्था करना स्वीकार किया, लेकिन इस संबंध में उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
पुलिस ने मौके से 2 नग अंग्रेजी गोवा शराब की खाली शीशी एवं 2 नग डिस्पोजल गिलास, जिनसे शराब की गंध आ रही थी, जप्त कर सीलबंद किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 36(C) छ.ग. आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। जमानतीय अपराध होने के कारण आरोपी को मुचलका पर रिहा कर विवेचना जारी है।
थाना बसना पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।



