रायपुर / कन्या और कृषि महाविद्यालय शिशुपाल पर्वत, भालूडोंगर और निशा घाटी को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग – मुख्यमंत्री से आत्मीय भेंट
रायपुर/सरायपाली आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय मुलाकात हुई। इस अवसर सरला कोसरिया पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जी से सरायपाली क्षेत्र के विविध विकास संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री जी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान संगठन में साथ किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए आत्मीय संवाद किया। उन्होंने सरायपाली क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण समस्याओं, मूलभूत सुविधाओं के अभाव और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु योजनाओं पर गंभीरता से विचार किया।

भेंट के दौरान क्षेत्र के लिए कन्या महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय और सेंट्रल लाइब्रेरी (नालंदा परिसर) की स्थापना की मांग की गई। साथ ही शिशुपाल पर्वत मेला स्थल, भालूडोंगर रथ स्थल तथा आदिवासी समाज की बलिदान स्थली निशा घाटी को आधिकारिक रूप से पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का अनुरोध किया गया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी मांगों को सकारात्मक रूप से लेते हुए यथाशीघ्र स्वीकृति देने का आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
इस भेंट ने न केवल सरायपाली क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को भी राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।