महासमुंद /सांकरा थाना क्षेत्र में भंडारे के दौरान मारपीट, जान से मारने की धमकी
महासमुंद। सांकरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में सामाजिक भंडारे के दौरान गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित कामदेव सिदार (59 वर्ष), पिता सेतराम सिदार, निवासी कंचनपुर, 23 जुलाई 2025 को गांव में आयोजित सामाजिक भंडारे में सब्जी बांट रहे थे। इस दौरान बोधराम चौहान ने अधिक सब्जी की मांग की, जिस पर मना करने से बोधराम चौहान, शुभराम चौहान और मुकेश चौहान ने एक राय होकर गाली-गलौज कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।
आरोप है कि बोधराम ने हाथ में डंडा लेकर हमला किया, जबकि शुभराम और मुकेश ने हाथ-मुक्कों से पीड़ित को मारा, जिससे उनके बाएं कान में चोट लगी और खून निकलने लगा। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मानसिंग सिदार और मोहन सिदार ने बीच-बचाव किया।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



