थाना बलौदा/ग्राम गुंचाडीह से आ रहा युवक सिरपुर नाका पर 4 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार
महासमुंद थाना बलौदा पुलिस को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा गया है।

प्रधान आरक्षक त्रिलोचन भोई ने जानकारी दी कि आज दिनांक 29 जुलाई को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम गुंचाडीह (उड़ीसा) की ओर से अवैध रूप से महुआ शराब लेकर पैदल सिरपुर नाका की ओर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक ने हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 931 हेमंत भोई एवं आरक्षक क्रमांक 957 रेशम चौहान के साथ मौके के लिए रवाना होकर सिरपुर नाका पर घेराबंदी की।

मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदेहास्पद व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान रक्षपाल नंद पिता सोहन नंद उम्र 28 वर्ष निवासी अर्जुंडा, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद के रूप में हुई। पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसके पास रखे प्लास्टिक झोले में महुआ शराब है।

गवाहों खिरसागर बरिहा एवं खिरोद्र साखरे की उपस्थिति में तलाशी लेने पर प्लास्टिक झोले में पॉलिथीन के अंदर लगभग 4 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 800 रुपये आंकी गई, बरामद की गई।
मौके पर पंचनामा तैयार कर आरोपी को धारा 34(A) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। मामला जमानती प्रकृति का होने और आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर उसे जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।
पुलिस ने मौके पर ही देहाती नालसी अपराध क्रमांक 0/2025 दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना बलौदा की टीम की सक्रियता और तत्परता की सराहना की जा रही है।



