ओड़िशा निवासी का बसना बैंक से व्हाट्सएप के जरिए ₹83,600 की साइबर ठगी
कोतना (ओड़िशा)/बसना (छत्तीसगढ़), 31 जुलाई 2025
व्हाट्सएप पर आए एक पीडीएफ फाइल ने ओड़िशा के एक दुकानदार को हजारों की चपत लगा दी। कोतना गांव (जिला बरगढ़, ओड़िशा) के किराना व्यवसायी धनपति अग्रवाल के खाते से साइबर ठगों ने ₹83,600 निकाल लिए। पीड़ित का खाता छत्तीसगढ़ के पंजाब नेशनल बैंक, बसना शाखा में है।
घटना की शुरुआत 6 अगस्त 2024 को हुई, जब व्हाट्सएप पर “कस्टमर सपोर्ट” नाम से एक पीडीएफ भेजी गई, जिसे पीड़ित ने डाउनलोड कर लिया। इसके बाद अज्ञात नंबरों से कई कॉल्स आए, जिन्हें धनपति ने रिसीव नहीं किया।

25 सितंबर को खाते में बैलेंस चेक करने पर मात्र ₹7.85 होना पाया गया। अगली सुबह बैंक जाकर जब स्टेटमेंट निकाला गया, तो पता चला कि 19 सितंबर को IMPS के जरिए ₹80,000 और ₹3,600, तथा 20 सितंबर को ₹1 की ट्रांजेक्शन विराट कुमार नामक व्यक्ति के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते में की गई।

धनपति अग्रवाल ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज की (शिकायत क्रमांक – 3241**********) और थाना बसना में भी लिखित आवेदन दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 318(4) के तहत विराट कुमार के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला दो राज्यों – ओड़िशा और छत्तीसगढ़ – से जुड़ा होने के कारण अब अंतरराज्यीय साइबर अपराध की श्रेणी में आ गया है।
सावधानी बरतें:
पुलिस और साइबर विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आए लिंक, फाइल या कॉल को नजरअंदाज करें और किसी भी ऐप या पीडीएफ को बिना पुष्टि डाउनलोड न करें।