सरायपाली / 16 बकरियों की चोरी, किसान के घर को बाहर से लगा दिए कुंडी तोषगांव क्षेत्र में मचा हड़कंप
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम लमकेनी में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर से रात के अंधेरे में कुल 16 बकरियों की चोरी कर ली। चोरी गई बकरियों की अनुमानित कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
दैनिक भास्कर रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता शोभन सिदार (28), पिता अमृत सिदार ने बताया कि 29 जुलाई की रात 1 से 2 बजे के बीच यह घटना हुई। शातिर चोरों ने न केवल बकरियों को चुराया, बल्कि घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी, जिससे परिजन बाहर न निकल सकें और उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाए।

चोरी गई बकरियों में 9 बकरा और 3 बकरियां शामिल थीं। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता ने बताया कि पड़ोसियों के घरों में लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। आसपास के गांवों में पूछताछ भी की गई, लेकिन चोरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।