बसना/नरसिंगपुर में अवैध महुआ शराब कारोबार का भंडाफोड़, आरोपी त्योफिल तांडी फरार
बसना (महासमुंद), 01 अगस्त 2025:
ग्राम पंचायत नरसिंगपुर, थाना बसना क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब विक्रय करने वाले आरोपी त्योफिल तांडी पिता शैलेन्द्र तांडी को गांव की सरपंच नवलीन मांझी, उपसरपंच रजनी बाघ एवं पंचगण — अंजना नंद, जशवन्ती नाग, जॉन विल्सन दास और दुष्यंत साहू द्वारा रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना सरपंच नवलीन मांझी द्वारा तत्परता से आबकारी विभाग को दी गई। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के निवास पर छापा मारा, जहां से लगभग 30 लीटर महुआ शराब, कई खाली बोतलें, पैकिंग करने की झिल्ली एवं शराब परोसने की सामग्री बरामद की गई। विभाग ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश जारी है।

बताया गया कि त्योफिल तांडी की गतिविधियों पर ग्रामवासी और जनप्रतिनिधि काफी समय से नजर रखे हुए थे। वह अत्यंत चालाकी से हर बार कार्रवाई से बच निकलता था। ग्रामीणों के अनुसार, यह व्यक्ति लंबे समय से गांव की शांति और सामाजिक तानेबाने को नुकसान पहुंचा रहा है।
गौरतलब है कि पूर्व में ग्राम नरसिंगपुर एवं ग्राम जगदीशपुर के संयुक्त प्रयासों से नशामुक्ति अभियान चलाया गया था, जिसमें दोनों गांवों में मुनादी कर अवैध नशा कारोबार पर रोक लगाने की अपील की गई थी। इसके साथ ही कलेक्टर जनदर्शन में भी शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की गई थी, जिस पर प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर सहयोग का आश्वासन दिया गया था।
सरपंच नवलीन मांझी ने कहा, “गांव को नशामुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व अपने निजी स्वार्थ के लिए नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है और ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन से अपील की है कि ऐसे असामाजिक व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर, सख्त सजा दी जाए ताकि गांव में शांति और अनुशासन कायम रह सके।