Tuesday, August 5, 2025
छत्तीसगढ़रायपुररायपुर/छत्तीसगढ़ होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 15 सितंबर तक...

रायपुर/छत्तीसगढ़ होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी 

रायपुर /छत्तीसगढ़ होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

 

रायपुर : अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेलवे लाइन परियोजना महत्वपूर्ण परियोजना है. बिलासपुर झारसुगुड़ा एक व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर एवं दक्षिण भारत से जोड़ती है. इस मार्ग पर परिचालन को और भी सुचारू बनाने के लिए चौथी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. इससे क्षमता आवर्धन के साथ-साथ इस मार्ग पर ट्रेनों की समय बद्धता में भी वृद्धि होगी. बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच निर्माणाधीन 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन में से अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है.

इसके अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी रेललाइन में जोड़ने का यह कार्य 31 अगस्त से 15 सितंबर तक (विभिन्न तिथियो में) किया जायेगा। इस कार्य के दौरान अतिआवश्यक होने पर ही गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो एवं रेल यात्रियो को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े इसका भी ध्यान रखा गया है। रेल विकास से संबंधित इस महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन अल्पकालिक बाधित रहेगा एवं इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी.

रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां

1. दिनांक 30 अगस्त से 2 सितंबर तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

2. दिनांक 31 अगस्त से 03 सितंबर तक को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

3. दिनांक 03 सितंबर को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

4.दिनांक 03 सितंबर को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

5. दिनांक 30 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

6. दिनांक 01 सितंबर को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

7. दिनांक 31 अगस्त को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

8. दिनांक 02 सितंबर को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

9. दिनांक 29 अगस्त एवं 1 सितंबर को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी

10. दिनांक 31 अगस्त एवं 03 सितंबर को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

11. दिनांक 27 अगस्त को पूरी से चलने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

12. दिनांक 30 अगस्त को जोधपुर से चलने वाली 20814 जोधपुर–पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

13. दिनांक 30 अगस्त को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

14. दिनांक 31 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

15. दिनांक 30 अगस्त को मालदा से चलने वाली 13425 मालदा- सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

16. दिनांक 01 सितंबर, 2025 को सूरत से चलने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

17. दिनांक 27 एवं 28 अगस्त को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

18. दिनांक 29 एवं 30 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

19. दिनांक 29 अगस्त को वास्को-द-गामा से चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

20. दिनांक 01 सितंबर को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

21. दिनांक 29 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

22. दिनांक 31 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

23. दिनांक 02 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

24. दिनांक 03 सितंबर को मुंबई से चलने वाली 12261मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

25. दिनांक 29 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

26. दिनांक 31 अगस्त को शालीमार से रवाना होने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी

पैसेंजर ट्रेनें

1. दिनांक 31 अगस्त से 15 सितंबर, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.

2. दिनांक 31 अगस्त से 15 सितंबर, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी.

3. दिनांक 31 अगस्त से 15 सितंबर, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.

4. दिनांक 30 अगस्त से 14 सितंबर, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी.

*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें*

1. दिनांक 30 अगस्त, 2025 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी.

2. दिनांक 01 सितंबर, 2025 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी.

3. दिनांक 29 अगस्त एवं 01 सितंबर, 2025 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी.

4. दिनांक 31 अगस्त एवं 02 सितंबर, 2025 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी.

5. दिनांक 30 अगस्त एवं 01 सितंबर, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी.

6. दिनांक 01 एवं 03 सितंबर, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी.

*बीच में समाप्त होने वाली गाडियां*

7. दिनांक 31 अगस्त से 15 सितंबर, 2025 तक गोंदिया एवं झारसुगुडा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुडा- गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

8. दिनांक 30 अगस्त, 01, 02, 03, 04, 06, 08, 09, 10, 11 एवं 13 सितंबर 2025 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी.

9. दिनांक 01, 03, 04, 05, 06, 08, 10, 11, 12, 13 एवं 15 सितंबर, 2025 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी.

10. दिनांक 31 अगस्त एवं 01, 02, 03, 04, 05, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 14 एवं 15 सितंबर, 2025 को गोंदिया से चलने वाली 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी.

11. दिनांक 01, 02, 03, 04, 05, 06, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 15 एवं 16 सितंबर, 2025 को रायगढ़ से चलने वाली 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी.

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़/गरियाबंद प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या: कोपरा में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, प्रेम प्रसंग में गई जान

छत्तीसगढ़/प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या: कोपरा में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, प्रेम प्रसंग में गई जान कोपरा (गरियाबंद)। नगर पंचायत कोपरा से...

हेल्थ प्लस

आज सरायपाली में अब उपलब्ध होंगे अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के विशेषज्ञ डॉक्टर

  सरायपाली क्षेत्रवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना के विशेषज्ञ डॉक्टर अब सरायपाली में भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।...