छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के कारण राज्यभर में भीषण उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। तापमान बढ़ने से कूलर और एसी की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है।
हालांकि मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। 7 अगस्त से प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी:

ऑरेंज अलर्ट (तेज बारिश, वज्रपात, आंधी)
➤ जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर

यलो अलर्ट (बिजली गिरने, तेज हवाएं)
➤ सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, महासमुंद, बलौदा बाजार, मुंगेली, कबीरधाम सहित अन्य जिले
वैज्ञानिकों का कहना:
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, मानसून की द्रोणिका रेखा का पूर्वी छोर अरुणाचल प्रदेश की ओर खिसक जाने से ‘मानसून ब्रेक’ की स्थिति बनी हुई है। लेकिन आने वाले दिनों में वर्षा गतिविधियां तेज हो सकती हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। बिलासपुर और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
निवासियों को सलाह दी गई है कि बिजली गिरने और तेज हवाओं के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें