महासमुंद/पति और बेटे ने महिला से की मारपीट, घर से निकाला; थाने में दर्ज हुई शिकायत
महासमुंद /पति और बेटे द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने के मामले में एक महिला ने थाना तुमगांव में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता रूखमणी जायसवाल, जो मूलतः वार्ड क्रमांक 10, नगर पंचायत खरोरा, जिला रायपुर की निवासी हैं, ने बताया कि वह फिलहाल अपने मायके खैरझिटी (थाना तुमगांव) में रह रही थीं।
महिला ने बताया कि 04 अगस्त को जब वह अपने छोटे बेटे भावेश (उम्र 8 वर्ष) के साथ मायके से अपने घर खरोरा पहुंची, तो उसके पति मोहन जायसवाल और बड़े बेटे टेकेश्वर जायसवाल ने घर में घुसने से मना कर दिया। दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बेटा टेकेश्वर बेल्ट से मारते रहा और पति ने हाथ-मुक्के से पिटाई की, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।

महिला ने बताया कि वह दो महीने से अपने मायके में बेटे की पढ़ाई के कारण रह रही थी। जब वह अपने छोटे बेटे को लेकर ससुराल गई, तो उसे ठहरने तक नहीं दिया गया और वापस जाने का दबाव बनाया गया।

पीड़िता ने इस संबंध में थाना तुमगांव में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।