महासमुंद/ग्राम झलप बाइक चोरी की वारदात: घर के बाहर से अज्ञात चोर ने उड़ाई Pulsar बाइक
महासमुंद/ग्राम झलप थाना पटेवा क्षेत्र के ग्राम झलप स्थित वृन्दावन कॉलोनी में बाइक चोरी की एक घटना सामने आई है। पीड़ित ने 04 अगस्त की सुबह जब घर से बाहर निकलकर देखा तो उसकी बाइक घर के बाहर से गायब थी।
जानकारी के अनुसार, निवासी नं. 20 वृन्दावन कॉलोनी, ग्राम झलप, थाना पटेवा जिला महासमुंद निवासी एक व्यक्ति जो वर्तमान में राजस्व निरीक्षक मंडल झलप के अंतर्गत हल्का नंबर 26 में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बड़ा बेटा जयकुमार चन्द्राकर अपनी मोटर सायकल BAJAJ PULSAR RS 200 (क्रमांक CG 04 PW 6118) को दिनांक 02 अगस्त 2025 को घर के बाहर लॉक कर खड़ा करके उज्जैन (म.प्र.) चला गया था।

दिनांक 03 अगस्त की रात करीब 11 बजे तक बाइक घर के बाहर खड़ी दिखी थी, लेकिन 04 अगस्त की सुबह 6 बजे जब वे घर से बाहर निकले तो बाइक वहां से गायब थी।

काफी तलाश के बावजूद जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, तो दिनांक 06 अगस्त 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। चोरी गई बाइक की अनुमानित कीमत करीब ₹60,000 बताई जा रही है।
प्रकरण में अज्ञात चोर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।