महासमुंद/ग्राम हरनादादर पण्डवानी कार्यक्रम के दौरान युवक पर हमला, सिर में गंभीर चोट रिपोर्ट दर्ज
महासमुंद /ग्राम हरनादादर (थाना बागबाहरा) में 5 अगस्त की रात पण्डवानी कार्यक्रम के दौरान एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर बागबाहरा थाना में मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित युवक ने बताया कि वह गांव के गौठान के पास आयोजित पण्डवानी कार्यक्रम देखने गया था। तभी गांव का ही एक व्यक्ति चुलेश गाड़ा वहां आया और पुरानी रंजिश को लेकर मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगा तथा जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान उसने अपने हाथ में पहने चुड़ा से सिर पर वार कर दिया, जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।

घटना की सूचना डायल 112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए तत्काल बागबाहरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद युवक की स्थिति में सुधार हुआ और उसने 6 अगस्त को बागबाहरा थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीड़ित ने बताया कि घटना के समय दादू नेताम, महेन्द्र सहित कई ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव भी किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।