बसना/ पिलवापाली गांव में 4 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बसना। पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पिलवापाली गांव में कार्रवाई करते हुए एक युवक को 4 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।
प्रआर ललित पटेल ने बताया कि 13 अगस्त को हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ रेड कार्रवाई के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर के सामने बोरिंग के पास शराब बिक्री कर रहा है। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, जहां संदिग्ध युवक सोहन कोसरिया (26 वर्ष) निवासी पिलवापाली को पकड़ा गया।
तलाशी में उसके सफेद थैले से एक पीले रंग की जरीकन में 4 लीटर देशी महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब 800 रुपये है, बरामद हुई। आरोपी से लाइसेंस संबंधी कागजात मांगे जाने पर वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाते हुए उसे गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर देहाती नालसी कायम कर विवेचना में लिया है।



