बागबाहरा पुलिस ने शराब तस्करी का किया भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद/बागबाहरा थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 31 अगस्त 2025 को थाना बागबाहरा के उपनिरीक्षक शिवकुमार हमराह स्टाफ आरक्षक 775 मनीष यादव एवं आरक्षक 704 नूतन साहू के साथ टाउन पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान बस स्टैंड बागबाहरा में मुखबिर से सूचना मिली कि कर्रापारा बागबाहरा निवासी भारत यादव अपने घर के सामने अवैध शराब रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है।
सूचना पर स्वतंत्र गवाहों सागर ईमानवेल एवं मोहित यादव की मौजूदगी में छापेमारी की गई। आरोपी भारत यादव के पास से कुल 5.620 लीटर देशी प्लेन शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹2480 बताई जा रही है। जब्त शराब में शामिल हैं –
02 लीटर शराब भरी सफेद प्लास्टिक बोतल
02 लीटर शराब भरा पीले रंग का 5 लीटर क्षमता वाला जेरिकेन
09 नग देशी प्लेन शराब के पौवा (प्रत्येक 180-180 मिली)
शराब रखने एवं बिक्री के संबंध में आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी भारत यादव को धारा 94 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई और मौके पर देहाती नालसी तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।