साइबर अपराधी अब YONO बैंक अपडेट के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस और साइबर विशेषज्ञों ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि व्हाट्सऐप पर आने वाली संदिग्ध फाइल, जिसके अंत में .APK लिखा होता है, उसे गलती से भी ओपन न करें।
जानकारी के अनुसार, इस तरह की फाइल को ओपन करते ही ठग पीड़ित का पूरा व्हाट्सऐप हैक कर सकते हैं। कई मामलों में अपराधियों ने ग्रुप का नाम बदल दिया और मोबाइल में मौजूद निजी डेटा तक चोरी कर लिया। पीड़ितों को बाद में पुलिस थानों के चक्कर लगाने पड़े।
बता दे की –अनजान स्रोतों से आने वाली फाइलें कभी डाउनलोड न करें।
.APK फाइलें केवल अधिकृत प्लेटफ़ॉर्म (Google Play Store या Apple App Store) से ही इंस्टॉल करें।साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने से संपर्क करें।

विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर अपराध से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है – सतर्क रहना और ईस तरह की फाइल कभी ना खोलना।

#CyberAwareness #CyberFraud #YONO #SBI #APKFiles