सांकरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ढाबा, भगतदेवरी से बल्दीडीह तक पुलिस की दबिश शराब पर कार्यवाही
महासमुंद। थाना सांकरा पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 सितंबर 2025 को तीन अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी मामलों में शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पहला मामला – ढाबा में शराब पिलाते हुए आरोपी गिरफ्तार
प्रधान आरक्षक एवं हमराह स्टाफ आरक्षक 476, 603 टाउन पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान चैनडीपा चौक, सांकरा के पास मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भगतदेवरी स्थित सुशील कानुनगो ढाबा में लोगों को शराब पिलाई जा रही है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो शराब पीने वाले भाग निकले, जबकि आरोपी प्रकाश कुमार प्रधान पिता कान्तान प्रसाद (43 वर्ष), साकिन परसवानी थाना सांकरा पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 04 नग खाली झिल्ली, 03 डिस्पोजल गिलास एवं 02 नग पानी पाउच की खाली झिल्ली जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
दूसरा मामला – घर के सामने शराब पिलाता मिला आरोपी
उसी दिन दूसरी टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भगतदेवरी में सुरज तांडी पिता दसरथ तांडी (45 वर्ष) अपने घर के सामने शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 05 नग खाली झिल्ली, 04 डिस्पोजल गिलास एवं 03 पानी पाउच की खाली झिल्ली जब्त की गई। आरोपी का कृत्य भी धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाया गया और जमानत पर रिहा किया गया।
तीसरा मामला – महिला आरोपी के मकान से दो लीटर महुआ शराब बरामद
इसी दिन जुर्म जरायम पतासाजी पर रवाना पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम बल्दीवडीह की राजकुमारी वैष्णव पति टिेकेश्वर वैष्णव (51 वर्ष) अपने घर में शराब बिक्री हेतु अवैध रूप से रखी हुई है।
गवाहों की मौजूदगी में जब दबिश दी गई तो राजकुमारी वैष्णव से एक हरे रंग की दो लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बोतल में दो लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब (कीमत ₹400) बरामद की गई। आरोपी महिला को मौके पर गिरफ्तार कर धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। बाद में सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस का संदेश
थाना सांकरा पुलिस ने लगातार हो रही कार्रवाई पर कहा कि आम नागरिकों को अवैध शराब के दुष्परिणाम से बचाने और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान जारी रहेगा