सरायपाली -/ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्दे नजर अपनी समर्थकों के साथ दावेदारी पेश की ….
महासमुंद से हेमन्त वैष्णव
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्दे नजर प्रमुख दलों के दावेदार जनसम्पर्क में लगे है इसी बीच
शिक्षिका एवं छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्री लाल नन्द ने अपने दावेदारी पेश कर दी है यह जानकारी सरायपाली पार्षद और कांग्रेश कार्यकर्ता हरदीपसिंह रैना के फेसबुक से मिली है हरदीपसिंह रैना ने चातुरी दीदी जिंदाबाद मोहन मरकाम भैया जिंदाबाद अमरजीत चावला भैया जिंदाबाद…जैसे पोस्ट डालते हुए समर्थन में जानकारी दी और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में डाला गया ।

बता दें कि श्रीमती चातुरी डिग्री लाल नन्द लगातार जनसंपर्क से चर्चा में बनी हुईं हैं साथ ही साथ लगातार सराईपाली के कार्यकर्ताओं के संपर्क में बने चातुरी डिग्री लाल नन्द शिक्षिका होने का लाभ मिलेगा ,चौहान सेना की युवा टीम साथ है छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेश अध्यक्ष हैं

,छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की प्रदेश पदाधिकारी हैं सराईपाली की बेटी एवं बहु होने का लाभ भी मिलेगा समाज में मजबूत पकड़ है लगातार खेलों का आयोजन ओर क्षेत्र की जनता से सतत जनसंपर्क , महिला होने का भी का लाभ मिलेगा कांग्रेस संघठन में सीधे जुड़ाव न होने पर मसक्कत करनी पड़ सकती है ।