पिथौरा पुलिस की कार्रवाई: 1170 एमएल देशी प्लेन शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। थाना पिथौरा पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1170 एमएल देशी प्लेन शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार,थाना पिथौरा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (सउनि) बिसालीराम ध्रुव को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से देशी शराब लेकर बरतुंगा की ओर जा रहे हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक 469, 659 तथा गवाहों के साथ टीम मौके पर रवाना हुई और पिथौरा-बागबाहरा रोड स्थित रामदर्शन स्कूल के पास ग्राम जंघोरा में घेराबंदी की।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी पुष्पम रात्रे पिता अगनु रात्रे उम्र 27 वर्ष तथा राजेश ध्रुव पिता भुनेश्वर ध्रुव उम्र 19 वर्ष, निवासी बरतुंगा थाना पिथौरा जिला महासमुंद को हिरासत में लिया। उनकी मोटरसाइकिल (होण्डा ड्रीम युगा CG 06 GD 7158) से 40 पौवा देशी प्लेन शराब (एक केसर गुलाब पान मसाला झोला में) तथा 25 पौवा देशी प्लेन शराब (सफेद बोरी में) बरामद की गई।
जब्त शराब की कुल मात्रा 1170 एमएल (कीमती लगभग 5200 रुपये) तथा मोटरसाइकिल की कीमत 10,000 रुपये आंकी गई। इस प्रकार कुल जब्ती 15,200 रुपये की हुई। आरोपियों के पास शराब परिवहन या बिक्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।
दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई।