अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में आने वाले , 26 , 27 , और 28 को इन गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए डॉ विशेषज्ञों की टीम उपलब्ध रहेंगे क्या क्या गम्भीर ईलाज और विशेषज्ञ डॉक्टरों देखें सूची
महासमुंद से हेमन्त वैष्णव 9131614309
महासमुंद जिले के बसना विधानसभा अंतर्गत आने वाले अग्रवाल नर्सिंगहोम में , 26 , 27 , 28 को क्षेत्र के मरीजो के लिए अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में विशेषज्ञ डॉक्टर के उपलब्ध रहेंगे और गंभीर बीमारियों का जांच इलाज
करेंगे देखे पूरी जानकारी

26 मई को विशाल निःशुक्ल यूरोलॉजी कैम्प बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम में है इसके लिए आपको एक दिन पहले यानी 25 मई को पंजीयन करना
अनिवार्य होगा इस कैम्प में डॉ योगेश बारापात्रे MBBS . MS ,MCH विशेषज्ञ मरीजो के लिए साम 5 से सेवा देंगे

इस कैम्प के माध्यम से मूत्र एवं पथरी जांच परामर्श एवं ऑपरेशन होगा इसके अलावा 26 मई को , किडनी की पथरी का समुचित इलाज एवं सर्जरी
, प्रोस्टेड का इलाज एवं सर्जरी , किडनी में सूजन एवं सिकुड़न का इलाज , पुरुषो में बांझ पन एवं नपुंसकता का उपचार , मूत्र कोष का संक्रमण एवं मूत्र नली का सिकुड़न ,किडनी प्रोस्टेड और टेस्टिस के कैंसर का इलाज पेशाब का रुक रुक कर आना लीक करना या खून आने का उपचार , पीडियाट्रिक यूरोलॉजी की शेवायें , इमरजेंसी यूरोलॉजी की सेवायें ट्रामा से लेकर किडनी में यूरिन ब्लॉकेज तक ।
रासन कार्ड आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुक्ल इलाज किडनी मूत्र रोग प्रोस्टेड एवं पथरी के ऑपरेशन पूर्णतः निःशुक्ल मरीज की जांच रहना खाना दवाइयां एवं सम्पूर्ण इलाज पूर्णतः निःशुक्ल टिप जांच फिश मात्र 500 है
ब्रेन और स्पाइन सम्बंधित सभी ऑपरेशन 26 को सुबह 10 से 02 बजे तक मरीजो के सेवा के लिए डॉ शिद्धर्थ साहू MS ,MCH ( neurosurgery )मष्तिस्क एवं स्पाइन सर्जन
ब्रेन और स्पाइन सम्बंधित सभी ऑपरेशन 26 को सुबह 10 से 02 बजे तक होगा तथा इससे सम्बंधित उपचार , हेड इंजरी और ट्रामा , ब्रेन हैमरेज , ब्रैन ट्यूमर ,ब्रैन टीबी , पीडियाट्रिक न्यूरो मिर्गी का दौरा कमर दर्द , पीठदर्द , गर्दन दर्द , स्पाइनल फ्रैक्चर , माइग्रेन सिर दर्द ,मानसिक तनाव , लकवा स्ट्रोक , दिमागी बुखार ,का इलाज होगा सम्पर्क नम्बर 8461811000 , 77708 68473
हृदय सम्बंधित सभी बीमारियों का परामर्श
27 मई से समय सुबह 10 बजे से डॉ एस , एस , पाढ़ी सेवा में उपलब्ध रहेंगे
अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में हृदय सम्बंधित सभी बीमारियों का परामर्श जैसे शांश फूलना ,हृदय वाल्व में तकलीफ , उच्च रक्तचाप , पायपास एवं स्टेट सर्जरी , सीने में दर्द , हार्ट अटैक, एंजियोग्राफी , एंजियोप्लास्टी , बच्चो के सभी प्रकार के हृदय रोग ,गंभीर इलाजों का परामर्श ले सकते है
निःशुक्ल नाक गला रोग ऑपरेशन शिविर 28 मई रविवार को ,
महासमुंद जिले के बसना विधानसभा अंतर्गत अग्रवाल नर्सिंगहोम में आने वाले 28 मई दिन रविवार को नाक कान गला से सम्बंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन जैसे गले मे सूजन , थायराइड , का बढ़ना घेंघा रोग , कान से मवाद , कान के परदे में छेद नाक की तिरछी हड्डी , नाक के मस्से एवं टॉन्सिल्स सभी इलाज एवं ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत निःशुक्ल किया जाएगा डॉ सतीश राठी वरिष्ठ इएनटी सर्जन समय सुबह 10 बजे से
टिप इक्छुक मरीज 27 मई को अग्रवाल होम बसना में संपर्क कर भर्ती होना पड़ेगा ।