कोमाखान :ग्राम नर्रा में युवक पर धारदार हथियार से हमला, एफआईआर दर्ज
महासमुंद। थाना कोमाखान क्षेत्र के ग्राम नर्रा में बीती रात एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल युवक सोनू निषाद (27 वर्ष), पिता चैनसिंह निषाद, निवासी नर्रा ने थाना कोमाखान में आरोपी भगवानी निषाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार, दिनांक 18 सितंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे वह टहलने के लिए खट्टी रोड की ओर जा रहा था। गुप्ता दवाई दुकान के सामने उसे गांव का ही भगवानी निषाद मिला। उसने पीड़ित को गाली-गलौज करते हुए आरोप लगाया कि उसने अन्य समाज की लड़की से विवाह कर समाज को बदनाम किया है। गाली देने से रोकने पर आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे धारदार वस्तु से सोनू निषाद के सिर पर हमला कर दिया।

हमले में सोनू निषाद के सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने घर जाकर अपने भाई को घटना की जानकारी दी। परिजन द्वारा डायल-112 को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी बागबाहरा पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को पीड़ित सोनू निषाद ने थाना कोमाखान में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत जांच शुरू कर दी है।